Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsसरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला पूर्ति अधिकारी के ०...

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला पूर्ति अधिकारी के ० एस० कोहली ने साकिनी बड़ी मे चौपाल लगा कर सुनी जन समस्यायें।

जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान के निर्देशों पर आज दिनांक 22 अगस्त 2023 को “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत विकास खंड कलजीखाल के आवंटित ग्राम साकिनी बड़ी में जिला पूर्ति अधिकारी के० एस० कोहली ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं। जिला पूर्ति अधिकारी कोहली ने बताया कि उद्यान, पशुपालन, पंचायत, मनरेगा आदि विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा सड़क, पानी, मनरेगा के तहत कार्य, गैस की आपूर्ति, बिजली की झूलती तारों, दिव्यांग पेंशन तथा उद्यान विभाग से पॉली हाउस लगाए जाने से संबंधित शिकायतें की गई। जिसमे से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी के0एस0 कोहली ने अवगत कराया की गैस की आपूर्ति सतपुली एजेंसी द्वारा घंडियाल तक की जाती है जबकि पौड़ी की एजेंसी द्वारा क ल्जीखाल रोड से गांव के नीचे तक की जाती है जिस संबंधित गैस एजेंसी को दूरभाष पर ही निर्देशित किया गया कि गांव के नीचे विस्तार पटल स्वीकृत करवाए और प्रति माह कोई एक तिथि निर्धारित कर ग्रामीणों को नियमित रूप से गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उद्यान विभाग से उपस्थित प्रतिनिधि के द्वारा पॉली हाउस की मांग करने वाले ग्रामीणों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए यथाशीघ्र पॉली हाउस उपलब्ध करवाएं। पशुपालन विभाग से उपस्थित क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी को निर्देशित किया गया की मौसम के दृष्टिगत पालतू पशुओं में होने वाली बीमारियों के टीके लगाए। मनरेगा के तहत विगत वर्ष 2022/23 में गांव की कोई भी कार्य योजना संचालित नहीं की गई है और न ही वर्ष 2023/24 में ही कार्ययोजना संचालित हैं जबकि साकनी बड़ी गांव में 99 जॉब कार्ड है जिसमे 85 जॉब कार्ड एक्टिव होना बताया गया। कितु इसके बावजूद भी मात्र उद्यानीकरण के अतिरिक्त कोई अन्य कार्य नही हो रहे हैं जिससे कार्यदिवस भी पूर्ण होना संभव नहीं है। मनरेगा सहायक को निर्देशित किया गया वे तत्काल इस संबंध में कार्यवाही करें। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा यह भी बताया कि गांव वालो की शिकायत है की विद्युत लाइन के तारे अधिकतर झूल रही हैं जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। इसके साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा मिनी आंगनवाडी, सस्ते गल्ले की दुकानों , खाद्यान्न भंडार अदवानी का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कांसखेत में एक दुकान तय समय पर बिना किसी सूचना के बंद पाए जाने पर उसकी जमानत धनराशि जब्त की गई। जिला पूर्ति अधिकारी में बताया कि प्रधान मंत्री आवास के तहत बन रहे दो आवासों , राज्य वित्त से कूड़ादान, सोलर लाइट, खांतियों, पुश्ता निर्माण, जिला पंचायत द्वारा निर्मित यात्री शेड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी कोहली ने बताया कि ग्राम प्रधान श्रीमती लक्ष्मी देवी जी की उपस्थिति में आयोजित चौपाल में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिनेश चौहान, रोजगार सेवक सतेंद्र सिंह, क्षेत्र प्रसार अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी उद्यान त्रिभुवन प्रताप, पूर्ति निरीक्षक राकेश पंत, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ति और ग्रामीण श्री राम सिंह, प्रेमलाल, जसवंत सिंह, श्रीमती सरिता देवी, सरोजनी देवी, परमेश्वरी देवी आदि विभिन्न ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments