पनियाली गदेरे की सफाई के लिए खुद जुटे रहे पार्षद प्रवेन्द्र रावत- नगर निगम कोटद्वार के पार्षद प्रवेन्द्र रावत आज पनियाली गदेरे की सफाई के लिए कर्मचारियों के साथ खुद मौके पर डटे रहे।
पार्षद प्रवेन्द्र रावत ने कहा कि सरकार को पनियाली गदेरे की बरसात से पूर्व नियमित सफाई करवानी चाहिए तथा गदेरे के नजदीक आने वाले वृक्षों की नियमित लाफिंग तथा कटाई छंटाई की जानी चाहिए जिससे के उक्त गदेरे के किनारे रहने वाले लोगों के जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
नगर निगम कोटद्वार के पार्षद प्रवेन्द्र रावत ने कहा कि सरकार को कोटद्वार के टूटने की कगार पर पंहुचा चुके पुलों की जगह अविलंब नये पुलों का निर्माण करना चाहिए।।।।