राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल में विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस संगोष्ठी में विकासखंड द्वारीखाल के 18 विद्यालयो के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया।बच्चों ने श्री अन्न-एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार (Millets- A Super Food or a Diet Fad?) विषय पर अपनी-अपनी प्रस्तुति PPT,चार्ट व अन्य सहायक सामाग्री की सहायता से दी।संगोष्ठी का में विकासखंड द्वारीखाल के 18 विद्यालयो के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया।इस संगोष्ठी का प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह रावत ने खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि के रूप में किया।संगोष्ठी में आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत की कु.अनन्या (कक्षा-9) ने प्रथम ,रा.इ.का. कैण्डुलठागंर के आरूष नेगी (कक्षा-8) द्वितीय व रा.इ.का. चाक्यूसैंण की कु.अदिति (कक्षा-10) तृतीय व रा.इ.का.चैलूसैंण की कु.प्रतिभा (कक्षा-9) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। डॉ.विक्रम सिंह रावत (रा.इ.का.सिलोगी),श्रीमती सुषमा उनियाल (रा.इ.का. चाक्यूसैंण) व श्री योगेश कुकरेती (रा.उ.प्रा.वि.लंगूरी)ने निर्णायक की भूमिका में अपना योगदान प्रदान किया।डोबरियाल जी,रविन्द्र रावत ,जगमोहन सिंह नेगी,श्री हरिओम प्रेम प्रकाश,प्रीतम सिंह बिष्ट,श्री सुभाष चन्द्र,श्री अशोक रावत,अर्जुन सिंह,श्री नीरज पथिक,श्रीमति लक्ष्मी रावत ,श्री अखिलेश रावत ,श्री राहुल कुमार,श्रीमति आराधना घिल्डियाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। संगोष्ठी के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी ने समस्त प्रतिभागियो को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम संचालन श्री संजय सिंह रावत रा.इ.का.कीर्तिखाल ने किया अन्त में ब्लॉक विज्ञान समन्वयक महेन्द्र सिंह राणा ने संगोष्ठी को सफल बनाने पर सभी का धन्यवाद दिया।
स्थान व प्राप्त किया

