जिला पौड़ी के स्काउट गाइड से दो शिक्षक हुए सम्मानित।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में दिनांक 03/08/23 से 09/08/23 तक आयोजित होने वाले स्काउट एवं गाइड एडवांस प्रशिक्षण के दौरान जनपद पौड़ी के दो अध्यापक श्री संजय प्रसाद भट्ट प्रवक्ता जीव विज्ञान राजकीय इंटर कॉलेज अमोला एवं श्री रूपचंद लखेड़ा प्रवक्ता रसायन विज्ञान राजकीय इंटर कॉलेज कोटड़ीढांग , को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में होने वाले उच्च प्रशिक्षण, तथा स्काउट एवं गाइड के राज्यपाल जांच शिविर प्रशिक्षण, के दौरान AD बेसिक श्री वीरेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा हिमालय उड बैज का प्रशिक्षण पूर्ण करने पर जो की नेशनल लेवल का प्रशिक्षण होता है का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया I इन्होंने यह प्रशिक्षण विगत वर्ष 2022 में स्काउट प्रशिक्षण सेंटर भोपाल पानी देहरादून, से किया था सम्मानित किए गए l इस प्रशिक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद पौड़ी श्री दिनेश चंद्र गौड़ जी, ने स्कॉउटिग के कार्यों की सराहना की तथा श्री संजय भट्ट जी के कार्यों को सराहा, इन्होंने कहा आप जिस भी विध्यालय ओमें होते हो पूर्ण मनोयोग से आपने दायित्वों को निभाते हो l इस प्रशिक्षण में राज्य संगठन आयुक्त श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट जी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री राम सिंह नेगी जी, लीडर आफ द कोर्स गाइड श्रीमती शांति रतूड़ी, लीडर आफ द कोर्स स्काउट श्री मनमोहन भट्ट जी, जनपद सचिव श्री केसर सिंह असवाल जी एवं जनपद पौड़ी के 41 स्काउटर्स तथा 17 गाइडर्स मौजूद रहे l