Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsराज्य स्तरीय तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार का वितरण

राज्य स्तरीय तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार का वितरण

राज्य स्तरीय तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार का वितरण

   आज दिनांक 8 अगस्त 2023 मंगलवार को राज्य स्तरीय तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन आई आर डी टी सभागार सर्वेचौक, देहरादून, उत्तराखंड में किया गया। समारोह का श्रीगणेश उत्तराखण्ड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी ने दीप प्रज्वलित करके किया। समारोह में माननीय विद्यायक श्री खजान दास जी, विभागीय सचिव श्री सेमवाल जी,  विभागीय अधिकारी एवं पुरस्कार के लिए चयनित प्रतिभागी उपस्थित रहे।
  पुरस्कार समारोह  में वक्ताओं ने तीलू रौतेली के जीवन संघर्ष को महिला समाज के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में बताया।समाज में आज भी लिंगभेद जैसे व्याप्त समस्या पर संवाद करते हुए बताया कि आज के समाज में हमारे बुजुर्ग माता – पिता को अपने पाल्यों से समय की जरूरत है, जिससे उनका जीवन खुशहाल भरा व्यतीत हो सकता हैं। इसी क्रम में अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यकत्रियों को पुरस्कार दिया गया।
  नैनीडांडा विकास क्षेत्र से श्रीमती विमला देवी आंगनबाड़ी केंद्र – केलधार, पौड़ी गढ़वाल को उनके सराहनीय व प्रशंसनीय कार्यशैली के लिए यह पुरस्कार दिया गया।अंत में माननीय मुख्यमंत्री श्री  पुष्कर सिंह धामी जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सभी महिला शक्ति की सराहना करते हुए पुरस्कार समारोह का समापन किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments