Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsदुर्गापुरी कोटद्वारः स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्धाटन राज्यमंत्री राजेन्द्र अंथ्वाल ने किया...

दुर्गापुरी कोटद्वारः स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्धाटन राज्यमंत्री राजेन्द्र अंथ्वाल ने किया (अलग खबर डाटकाॅम)-

दुर्गापुरी क्षेत्र के मीनाक्षी वेडिंग प्वॉइंट में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर स्वामी विवेकानंद जी की प्रेरणा से लगाया गया जिसका उद्घाटन राज्यमंत्री गौ सेवा आयोग राजेंद्र अरंथवाल एवं मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला जी द्वारा किया गया

advertisement

दुर्गापुर क्षेत्र की मातृशक्ति एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया समाज सेवी गौरव जोशी ने बताया सावन के सोमवार व्रत के दिन भी 30 नए रक्तदाताओं ने रक्तदान शिविर दुर्गापुर में रक्त दान किया चिक्तशालय डॉक्टरों की टीम में डा स्वाति ध्यानी जी एलटी अनिल अजीत दानिश आरती आशीष भूपेंद्र के नेतृत्व में सफल परीक्षण किया गया रक्तदाता स्वयसेवको में गिरिराज रावत दलजीत सिंह सिमरन बिष्ट विकास नेगी प्रियांक सुंदरियाल पंकज कुकरेती शुभम कंडवाल वीना नेगी गौरव आनंद तिवाड़ी हर्ष मणि नैनवाल विनय पूर्व महामंत्री भाजपा गौरव जोशी आयुष त्रिपाठी आदि ने दिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments