Tuesday, November 28, 2023
HomeLatest Newsलम्बे समय से फरार गैंगस्टर पवन सोनी को पौड़ी पुलिस ने नवादा,...

लम्बे समय से फरार गैंगस्टर पवन सोनी को पौड़ी पुलिस ने नवादा, बिहार से किया गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल पुलिस की नवादा, बिहार में धमक।

लम्बे समय से फरार वांछित 5 हजार के इनामी गैंगस्टर पवन सोनी को पौड़ी पुलिस ने नवादा, बिहार से गिरफ्तार कर भेजा जेल।

अभियुक्त पहाड़ी भोली-भाली महिलाओं से जेवरात चमकाने के नाम पर करता था धोखाधड़ी|

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देश में ईनामियों की धरपकड़ लगातार जारी।

 वर्ष 2021 में थाना सतपुली क्षेत्र व वर्ष 2022 में थाना रिखणीखाल क्षेत्र के अन्तर्गत एक संगठित गिरोह द्वारा पहाड़ के गांव की भोली-भाली महिलाओं से जेवरात को चमकाकर उन जेवरात को नया बनाने व धोखाधड़ी कर वास्तविक जेवरात को ले जाने का गैंग सक्रिय था। जिसमें वादिनी श्रीमती ऋतु नेगी, नि0- दुधारखाल द्वारा थाना सतपुली पर मु0अ0स0 5/21, धारा-34/ 420 भा0दवि0 व वादी श्री हीरा सिंह नि0-रिखणाखाल द्वारा थाना रिखणीखाल पर मु0अ0स0-13/22, धारा-420 /406 भादवि0 पंजीकृत कराये गए। जिनमें संलिप्त अभियुक्तों (1) मुख्य अभियुक्त (गैंगलीडर) पवन सोनी पुत्र उमेश साह, निवासी ग्राम-कोलबड्डा, थाना-मेहरमा, जनपद-गोड्डा, झारखण्ड, *मूल निवासी*-ग्राम समेली, थाना-फलका, जिला-कटिहार, बिहार (2) खंतार मण्डल पुत्र जग्गू मंडल, निवासी- ग्राम महेशपुर, वार्ड नं0-05 थाना-मनिहारी, जिला कटिहार बिहार, (3) चन्दन पुत्र अशोक साह, निवासी-ग्राम बावनगंज, थाना-कोटा, जिला-कटिहार, बिहार एवं (4) वीरेन्द्र शाह पुत्र स्व0 सिकन्दर शाह, निवासी-ग्राम बावनगंज, वार्ड नं0-09, थाना- कोहरा, जिला-कटिहार, बिहार को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजकर माननीय न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किये गए। 

  अभियुक्तों का गैंग सक्रिय होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के आदेशानुसार थाना रिखणीखाल पर दिनांक 26.01.2023 को उक्त गैंग के विरुद्ध मु0अ0स0- 02/23, धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया| जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री रियाज अहमद के सुपुर्द की गयी। जिसमें सभी गैंग के 03 सदस्यों को  पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियोग उपरोक्त में मुख्य गैंगलीडर पवन सोनी लगातार फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय लैंसडाउन न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा भी थाना रिखणीखाल पर पंजीकृत मु0अ0स0-13/22, धारा-420/406 में गैर जमानती वारंट 82 CrPc व उद्घोषणा 83 CrPc कुर्की के आदेश पारित किए गए थे।

   मामले की गंभीरता देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अभियुक्त पवन सोनी पर ₹5000/- का इनाम घोषित करते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए  पुलिस टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

   जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण, विवेचक उपनिरीक्षक रियाज अहमद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा दिनांक 03.08.2023 को गैंगस्टर में वांछित ईनामी अभियुक्त पवन सोनी (गैंग लीडर) को मोहल्ला *माल गोदाम, थाना-नगर नवादा, जनपद- नवादा, बिहार* से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹5,000/- का नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी।

अभियुक्त का नाम पता
पवन सोनी पुत्र उमेश शाह, निवासी- ग्राम- कोलबड्डा, थाना-मेहरमा, जिला- गोड्डा, झारखंड। मूल निवासी-ग्राम समेली, थाना-फलका, जिला-कटिहार, बिहार

अभियोग पंजीकृत
मु0अ0स0- 02/23, धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट

पुलिस टीम

  1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद-थाना लैंसडाउन
  2. अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह -थाना रिखणीखाल
  3. मुख्य आरक्षी सुशील कुमार-थाना रिखणीखाल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments