Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsडायट पौड़ी में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स मिशन 2023 कार्यशाला का समापन।

डायट पौड़ी में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स मिशन 2023 कार्यशाला का समापन।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव, पौड़ी गढ़वाल के तत्वाधान में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स मिशन 2023 के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों, मोटे अनाजों से परिचित होना तथा उनका प्रयोग और महत्व को जानना एवं इसको रोजगार से जोड़ना विषय आधारित शिक्षक संगोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डायट प्राचार्य श्री एल०एस० दानू जी के द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने कार्यशाला से संबंधित सभी को अपने विचारों से अवगत कराया।

मिलिट्स मिशन कार्यक्रम डा० महावीर सिंह कलेठा प्रवक्ता डायट पौड़ी के निर्देशन एवं दिशा निर्देशन में संपन्न किया गया। इस प्रशिक्षण के मुख्य संदर्भदाता के रूप में श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय से डा० विजय कांत पुरोहित,(एसोसिएट प्रो०) उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध संस्थान ( HAPPRC), एवं नावर्ड से श्री नीरज बलूनी प्रबंधक बलूनी एग्रो ट्रेडिंग एवं प्रोसेसिंग कंपनी उलाना कीर्तिनगर के द्वारा मिलिटिस मिशन के तहत मोटे अनाजों (ज्वार,बाजरा, मंडुआ, झंगोरा,कौणी,चिण) आदि के बारे में विस्तृत जानकारी, इसके फायदे, गुणवत्ता, उत्पादन, भण्डारण, पौष्टिकता, आयात,निर्यात, उपयोगों से अवगत करवाया गया, जिसकी जानकारी काफी ज्ञानवर्धक रही।

इस कार्यशाला में विभिन्न विकास क्षेत्रों से उपस्थित शिक्षक/ शिक्षिकाओं में सुनीता बहुगुणा, मीनाक्षी उनियाल, तृप्ति रावत, प्रीति खंडूडी, भगवती सिंह, लक्ष्मी शाह, अनुराधा खरे, लाजवंती बमराडा, सुनीता कंडारी, मुकेश कुमार, गौरव रौथाण, राकेश लोंगमैन, सुभाष चंद्र, प्रवीन चंद्र अन्थवाल, रघुनाथ सिंह गुसाईं, सुधीर डोबरियाल, विकास बिष्ट, रविंद्र कुमार, विजेंद्र कुमार भट्ट, विजय बहुगुणा, कुलदीप धूलिया, बालमुकुंद कैथौला, पदमा खंडूड़ी,कामिनी सिंह, दुर्गावती शाह, उर्मिला डोभाल, राकेश पुंडीर, बिपिन चंद्र रांगड़, शिवानी कठैत, रजनी उनियाल, जीवन सिंह।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव से कार्यक्रम समन्वयक डा० महावीर कलेठा के साथ सहयोग के रूप डायट परिवार से श्री विनय प्रसाद किमोठी, श्रीमती ममता राणा, श्रीमती संगीता डोभाल, श्री जगमोहन कठैत, डा० नारायण प्रसाद उनियाल आदि उपस्थित रहे।

तीसरे दिन के समापन कार्यक्रम में डी०एल०एड० के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें सभी ने अपने, अपने विचारों का आदान प्रदान किया डायट प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, और अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स मिशन 2023 को अपने,अपने कार्य क्षेत्र में, विद्यालय में, समाज के साथ,साथ क्षेत्रीय जनता को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments