आज दिनांक 01.08.2023 को तहसील परिसर थलीसैण में जिलाधिकारी महोदय गढ़वाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया । तहसील दिवस में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा 07 सम्बन्धित विभागों को जांच हेतु हस्तगत की गई । विद्युत विभाग की ज्यादा शिकायतें प्राप्त होने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड उपखण्ड स्यूंसी को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये गये । तहसील दिवस के समापन के पश्चात् जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम रौली में दिनांक 20.07.2023 को बादल फटने से ग्राम बगवाड़ी के निकट थलीसैण – बुगीधार मोटरमार्ग पर क्षतिग्रस्त मोटर पुल का निरीक्षण किया गया तथा इसके स्थान पर लो 0 नि 0 वि 0 द्वारा तैयार किये जा रहे वैली ब्रिज के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की तथा कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियन्ता लो ० नि ० वि ० बैजरों को मजदूरों की संख्या बढाकर जल्दी से जल्दी पुल तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम रौली में बादल फटने से हुई क्षति का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीणों की समस्यायें सुनी गई । जिलाधिकारी महोदय द्वारा विकास विभाग एवं लो ० नि ० वि ० को तत्काल क्षतिग्रस्त रास्तों / पुलिया एवं सडक मार्ग को शीघ्र आवागमन हेतु सुलभ बनाने हेतु निर्देशित किया गया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी थलीसैण श्री श्रेष्ठ गुनसोला प्रभारी तहसीलदार थलीसैण श्री आनन्द पाल , अधिशासी अभियन्ता लो ० नि ० वि ० बैजरौं श्री विवेक प्रसाद सेमवाल , राजस्व निरीक्षक थलीसैण श्री भीम सिंह असवाल , ग्राम प्रधान रौली आदि उपस्थित रहे ।


