Tuesday, November 28, 2023
HomeLatest Newsथलीसैणःतहसील परिसर थलीसैण में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का हुआ...

थलीसैणःतहसील परिसर थलीसैण में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का हुआ आयोजन

आज दिनांक 01.08.2023 को तहसील परिसर थलीसैण में जिलाधिकारी महोदय गढ़वाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया । तहसील दिवस में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा 07 सम्बन्धित विभागों को जांच हेतु हस्तगत की गई । विद्युत विभाग की ज्यादा शिकायतें प्राप्त होने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड उपखण्ड स्यूंसी को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये गये । तहसील दिवस के समापन के पश्चात् जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम रौली में दिनांक 20.07.2023 को बादल फटने से ग्राम बगवाड़ी के निकट थलीसैण – बुगीधार मोटरमार्ग पर क्षतिग्रस्त मोटर पुल का निरीक्षण किया गया तथा इसके स्थान पर लो 0 नि 0 वि 0 द्वारा तैयार किये जा रहे वैली ब्रिज के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की तथा कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियन्ता लो ० नि ० वि ० बैजरों को मजदूरों की संख्या बढाकर जल्दी से जल्दी पुल तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम रौली में बादल फटने से हुई क्षति का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीणों की समस्यायें सुनी गई । जिलाधिकारी महोदय द्वारा विकास विभाग एवं लो ० नि ० वि ० को तत्काल क्षतिग्रस्त रास्तों / पुलिया एवं सडक मार्ग को शीघ्र आवागमन हेतु सुलभ बनाने हेतु निर्देशित किया गया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी थलीसैण श्री श्रेष्ठ गुनसोला प्रभारी तहसीलदार थलीसैण श्री आनन्द पाल , अधिशासी अभियन्ता लो ० नि ० वि ० बैजरौं श्री विवेक प्रसाद सेमवाल , राजस्व निरीक्षक थलीसैण श्री भीम सिंह असवाल , ग्राम प्रधान रौली आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments