Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsसाईबर ठगी के शिकार हुये लोगों की साईबर सेल ने लौटाई खाते...

साईबर ठगी के शिकार हुये लोगों की साईबर सेल ने लौटाई खाते में धनराशि

सावधान! साईबर ठग फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करते हुए विश्वास में लेकर व ग्रोसरी मार्ट खुलवाने के नाम पर कॉल कर बैंक खाते कर रहे खाली।

साईबर ठगी का शिकार हुये 04 व्यक्तियों के खातों में जनपद की साइबर सेल ने लौटाई शत-प्रतिशत धनराशि।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में साइबर ठगी के शिकार हुये 4 व्यक्तियों के खातों में वापस करायी गयी ₹1,51,559/- की धनराशि।

 वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल कर (मोबाइल फोन ऑनलाइन हर्बल लाईफ प्रोडेक्ट व फ्लिप कार्ड पर सामान खरीदने, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसी प्रकार के चार मामलों की शिकायतें जनपद की साइबर सेल कोटद्वार को प्राप्त हुयी।

 उपरोक्त प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को उक्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

???? 1-
दिनांक- 31.05.2023 को आवेदिका प्रियंका राणा, निवासी-लालपुर सुखरो, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर घर में रिस्तेदार के बीमार होना बताकर ₹76,559/-की ऑनलाइन ठगी की गयी।
???? 2-
दिनांक- 22.06.2023 को आवेदक पंकुश भाटिया, निवासी झण्डाचौक, कोटद्वार, पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्रोसरी मार्ट खोलने का झांसा देकर आवेदक खाते से ₹20,000/-की ऑनलाइन ठगी की गयी।
???? 3-
दिनांक 24.06.2023 को आवेदक श्री सुरेन्द्र सिंह (EX ARMY) निवासी-ग्राम व पोस्ट अंगणी, हाल- कोटद्वार, पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के पेंशन खाते से यूपीआई के माध्यम से आवेदक खाते से ₹ 50,000/- की ऑनलाइन ठगी की गयी।
???? 4-
दिनांक- 19.05.2023 को आवेदक प्रदीप कुमार, निवासी-पौडी, जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक से कॉल कर दोस्त होने की बात बोलकर ₹5000/- की ऑनलाइन ठगी की गयी।

जिसके क्रम में शिकायतकर्ता प्रियंका राणा के ₹76,559/-, पंकुश भाटिया के ₹20,000/-,सुरेन्द्र सिंह के ₹50,000/, एवं प्रदीप कुमार के ₹5,000/- की ऑनलाइन ठगी के सम्बन्ध में जनपद की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर उपरोक्त व्यक्तियों की शतप्रतिशत धनराशि को उनके खातों में वापस करायी गयी। जो कि आवेदकों के खातों में प्राप्त हो चुकी है।

पुलिस टीम

  1. निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह खोलिया -प्रभारी साईबर सैल
  2. उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिंह चौहान
  3. मुख्य महिला आरक्षी 194 ना0पु0 विमला नेगी
  4. मुख्य आरक्षी 46 स0पु0 आशीष नेगी
  5. आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
  6. आरक्षी अमरजीत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments