Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsकोटद्वार: भारी बारिश से पनियाली गदेरा उफान पर, लोगों के घर में...

कोटद्वार: भारी बारिश से पनियाली गदेरा उफान पर, लोगों के घर में घुसा पानी

कल रात की भारी बारिश से पनियाली गदेरा उफान पर रहा जिसका नतीजा यह हुआ कि पानी मोहल्लों में घुस गया और घरों में मलवा भर गया।

प्रशासन व सिंचाई विभाग को कई बार पत्र लिखे सिंचाई विभाग को अधिकारियों को मौखिक रूप से भी पनियाली नाले की सफाई कराने को कहा था किंतु अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी,

क्षेत्र के विधायक को भी पत्र लिखकर सुरक्षा दीवारें बनाने को कहा किंतु उन्होंने भी बजट का अभाव बताकर टाल दिया आज क्षेत्र के लोग दुविधा में हैं और परेशान हैं वार्ड ९मैं कई मोहल्लों में पानी व मलवा भरा है, नगर निगम के कर्मचारियों से आज मलवा सफाई अभियान चलाया गया तब जाकर थोड़ी राहत मिली,

प्रभावित मोहल्ले सूर्य नगर, देवी नगर, शिवालिक नगर आदि रहे,लगातार बारिश की आशंका से खतरा बना हुआ है और क्षेत्र के लोग चिंतित हैं कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है () प्रवेंद्र सिंह रावत वार्ड नो9

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments