Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsवरिष्ठ नागरिक संगठन ने धूमधाम से मनाया भोले जी महाराज का जन्म...

वरिष्ठ नागरिक संगठन ने धूमधाम से मनाया भोले जी महाराज का जन्म दिवस

वरिष्ठ नागरिक संगठन कण्वनगरी कोटद्वार


सामाजिक क्षेत्र में अतुलनीय दान एवं सहयोग के कारण आज जन-जन की प्रिय संस्था “हंस फाउण्डेशन के संस्थापक श्री श्री भोले जी महाराज और ममतामई माता मंगला” द्वारा आंशिकानुदनित वरिष्ठ नागरिक संगठन कण्वनगरी कोटद्वार उत्तराखण्ड द्वारा श्री श्री भोले जी महाराज का जन्मदिन स्व. सुरेन्द्र सिंह नेगी s/o स्व. प्रताप सिंह नेगी {प्रताप नगर वाले} जी द्वारा दान दिए संगठन के अपने कार्यालय “स्व. सुरेन्द्र नेगी स्मृति भवन” में धूमधाम से मनाया गया।
शहर में वरिष्ठ नागरिक संगठन {पंजी.} को प्रथम संस्था होने का गौरव प्राप्त हुआ, जिसका अपना कार्यालय भवन है। सेवानिवृत्ति के उपरान्त मुझे भी वरिष्ठ नागरिक संगठन का सदस्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और जिस उद्देश्य से इसका गठन हुआ इसके क्रमशः प्रथम संस्थापक अध्यक्ष सेवानिवृत्त डीआईजी श्री जयेन्द्र नेगी, उनके पश्चात् कर्नल बुद्धि बल्लभ ध्यानी और अब कै. पीएल खन्तवाल एवं महासचिव रिपुदमन सिंह बिष्ट तथा कोषाध्यक्ष श्री महेन्द्र अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिक संगठन कण्वनगरी कोटद्वार अपने उद्देश्यों के शिखर की ओर अग्रसर है।
श्री श्री भोले जी महाराज के जन्मोत्सवावसर पर ही यह अनुभव किया गया कि संगठन का अपना विशाल सभागार होना चाहिए, जिसमें समय-समय पर समारोह आयोजित होते रहें, इसी उद्देश्य से नव्य सभागार निर्माण हेतु पूर्व अध्यक्ष कर्नल बुद्धि बल्लभ ध्यानी जी ने ₹. 20000/= {बीस हजार} तथा श्री वीरेन्द्र सिंह गुसाईं पदमपुर वालों ने ₹. 10000/= {दस हजार} की आर्थिक सहायता प्रदान की, सदन में उपस्थित समस्त वरिष्ठ नागरिकों ने अपने दोनों ही वरिष्ठ जनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की।
वरिष्ठ नागरिक संगठन की कार्य संस्कृति एवं उद्देश्यों से प्रभावित होकर आज ही श्री के.आर. निराला, श्री दिनेश चन्द्र घिल्डियाल तथा श्री विनोद चन्द्र ध्यानी ने संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण की, जिनका संगठन के अध्यक्ष कै. पीएल खन्तवाल तथा महासचिव श्री रिपुदमन सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष कर्नल बुद्धि बल्लभ ध्यानी जी द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागताभिनन्दन किया गया। समारोह के उपरान्त सभी सदस्यों ने मिष्ठान्न एवं चाय-बिस्कुट का आनन्द लेते हुए श्री श्री भोले जी महाराज के दीर्घायु कामना की। जन्मोत्सव में श्री सत्यप्रकाश थपलियाल,श्री केशर सिंह चौहान, श्री रतन सिंह नेगी, श्री वीरेन्द्र सिंह गुसाईं, श्री मेहरबान सिंह चौहान, श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, श्री नवल किशोर बडोला, श्री भोपाल सिंह गुसाईं, श्री अनुसूया प्रसाद डंगवाल, श्री वीरेन्द्र नेगी,कै. श्रीकान्त नौगाईं, श्री रामकृष्ण बुड़ाकोटी, श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, कै. सतीश ध्यानी, श्री प्रवेश चन्द्र नवानी, श्री जगमोहन सिंह नेगी,श्री वीके थपलियाल, श्री चन्द्रमणि देवरानी, श्री हरीश चन्द्र कुण्डलिया, श्री विनोद चन्द्र ध्यानी, श्री जनार्दन प्रसाद ध्यानी, श्री विनय कुमार अग्रवाल, श्री विजय माहेश्वरी, श्री विवेक घिल्डियाल, श्री सुरेन्द्र लाल आर्य, श्री राकेश अग्रवाल,श्री दिनेश घिल्डियाल, श्री प्रवेन्द्र सिंह बिष्ट,श्री सत्यनारायण नौटियाल,श्री रवीन्द्र सिंह रावत,श्री चित्रमणि देवलियाल, श्री केशीराम निराला, श्री उमानन्द बडोला, श्री आर.पी. पन्त सहित कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। उसके पश्चात् अध्यक्ष कै. पीएल खन्तवाल जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल नवीन भवन निर्माणार्थ विधायक निधि हेतु क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु भूषण खण्डूरी से उनके कार्यालय में जाकर मिला, क्षेत्रीय विधायक द्वारा वरिष्ठ नागरिक संगठन के प्रतिनिधिमण्डल को भरपूर सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया गया।
आलेख- जनार्दन ‘जसोदा’ बुड़ाकोटी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments