खाकी ने फिर निभाया मानवता का धर्म|
आज दिनांक 28-7-23 की प्रातः 03:12 बजे थाना श्रीनगर पर नियुक्त उप. निरीक्षक श्री वेद प्रकाश को रात्रि गश्त चैकिंग के दौरान SSB के पास लोअर भक्तियाना में एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बहु गर्भवती है, इन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए अनुरोध किया गया| तब उप निरीक्षक ने समय व्यर्थ न करते हुए उनको तुरंत अपने वाहन में बैठाकर संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर पहुँचाया| परिजनों द्वारा ऐसे समय में त्वरित मदद करने पर पौड़ी पुलिस को धन्यवाद दिया गया|