Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsउत्तराखण्ड क्रान्तिदल ने देहरादून में प्रेस को किया सम्बोधित

उत्तराखण्ड क्रान्तिदल ने देहरादून में प्रेस को किया सम्बोधित


देहरादून
देहरादून दिनांक 26-07-2023: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी जी ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि उत्तराखंड क्रांति दल एक हैं, कुछ बाहरी तत्वों के इशारे पर दल के कुछ लोगो ने अनुशासनहीनता और अराजकता फैलाई, उन सभी पर कार्यवाही करते हुए दल से छः साल के लिए निष्कासित किया गया हैं। निष्कासित लोगो के द्वारा दल के नाम प्रयोग करना तथा किसी भी प्रकार बैठक / सम्मलेन करना अवैध हैं। जो निष्काषित व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया गया उनपर अपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा। उन्होंने ये भी कहाँ हैं कि कार्यालय पर कब्जा करने वाले निष्कासित लोग व कोटद्वार में सम्मलेन करने वाले निष्काषित लोगो का कोई वजूद नहीं हैं, ये लोग बाहरी लोगो के इशारे पर उक्रांद को कमजोर करने क़ी चेष्टा कर रही हैं इनके मंसूफे कभी कामयाब नहीं होंगे , दल का संगठन, उनकी सभी इकाईया मेरे नेतृत्व में संगठित हैं। दल किसी भी प्रकार क़ी अराजकता और अनुशासनहीनता को कतई बर्दास्त नहीं होगा, साथ ही कोई भी सदस्य निष्काषित व्यक्तियों के साथ रहेगा अविलम्ब उनपर भी कार्यवाही क़ी जायेगी। प्रेस वार्ता में दल के संरक्षक श्री दिवाकर भट्ट जी, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, श्री सुरेन्द्र कुकरेती, महेन्द्र सिंह रावत, ललित बिष्ट, सुनील ध्यानी, पंकज व्यास,बहादुर रावत,देवेश्वर भट्ट, विजय बौडाई, मोहन असवाल,अशोक नेगी, राजेंद्र बिष्ट,राजेंद्र प्रधान,बिजेंद्र रावत उपस्थित
रहे। इस अवसर पर हरीश सनवाल ने शौर्य दिवस पर पार्टी क़ी सदस्यता ली उनको श्री ऐरी जी, भट्ट जी, पवार जी ने माला पहना कर स्वागत किया। उक्त जानकारी

     महेंद्र सिंह रावत
    केंद्रीय  उपाध्यक्ष
उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।।।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments