Tuesday, November 28, 2023
HomeLatest Newsभारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के नेतृत्व में अन्न (millets) मोटा अनाज...

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के नेतृत्व में अन्न (millets) मोटा अनाज भोज कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रकीर्णनेगी जी के नेतृत्व में आज संगम रिसॉर्ट में श्री अन्न (millets) मोटा अनाज भोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दीप्तिरावतभारद्वाज जी व विशिष्ट अतिथि कोटद्वार विधानसभा विधायकश्रीमती रितुभूषणखंडूरी जी, जिलाध्यक्ष श्री वीरेन्द्रसिंहरावत जी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रेनू उनियाल जी, शशिबाला केष्टवाल जी, सुखरो मंडल अध्यक्ष श्री हरि सिंह पुंडीर जी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरूबाला जी कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती माहेश्वरी बिष्ट जी एवं जेष्ठ, श्रेष्ठ समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ह्रदय से आभार कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान हेतु।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री लक्ष्मी रावत द्वारा किया गया।
सभी वक्ताओं द्वारा मोटे अनाज की जानकारी साझा की, इसके तहत वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया । इस संकल्प का आशय मिलेट्स के स्वास्थ्यवर्धक होने और जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी उनकी उपयुक्त पैदावार के बारे में जन जागरूकता को बढ़ाना है । हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में इसकी जानकारी व जरूरत समझाई।
सरकार ने कदन्न फसलों (Millet Crops) यानी ज्वार, बाजरा, रागी, मडुवा, सावां, कोदों, कुटकी, कंगनी, झुगौरा, मक्का, जैसे मोटे अनाज की अहमियत समझते हुए ये कदम उठाया था. इस साल मोटे अनाज के उत्पादन को प्रोत्साहन देने की कोशिशों को अमली जामा पहनाया गया.
लक्ष्मी रावत
जिला महामंत्री महिला मोर्चा जिला कोटद्वार।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments