पौड़ी पुलिस ने किया नाबालिग बालिका के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार, अपहृता भी सकुशल बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही को परिजनों ने सराहा।
दिनाँक 20.07.2023 को एक स्थानीय निवासी थलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा थाना थलीसैंण पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि उनकी भतीजी घर से पट्टी कराने हॉस्पिटल गयी थी, जो अभी तक घर वापस नही आयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना थलीसैंण पर मु0अ0सं0-11/23, धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा नाबालिग/ महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीतला को देखते हुये थानाध्यक्ष थलीसैंण को तत्काल टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
गठित टीम द्वारा दिनाँक 25.07.2023 को अपहर्ता के मा. न्यायालय में धारा -164 CRPC के बयान के आधार पर अभियुक्त गणेश पुत्र जगतराम, निवासी- मनिहार, पोस्ट- बसोला, पट्टी चौथान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीमः-
- उपनिरीक्षक श्री अमित भट्ट
- आरक्षी 358 ना0पु0 राज सिंह
