Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsरोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के...

रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ-

रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सम्पन्न हुआ जिसमे 155 मरीजो की जांच कर उन्हे रोग के सम्बन्ध मे उचित परामर्श दिया ।
रोटरी कॉम्प्लेक्स नजीबाबाद रोड कोटद्वार मे आयोजित उक्त शिविर का शुभारंभ मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप मैन्दोला ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समय मे आधुनिक जीवन शैली व मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग के कारण गर्दन,रीढ़ व नसों की बीमारी बढ़ रही है।इससे बचने के लिए नियमित व्यायाम करते रहना चाहिए ।
रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने सभी अतिथि डॉक्टर्स का स्वागत करते हुए कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा समय समय पर लगने वाले इन स्वास्थ्य शिविरो का लाभ उठाना चाहिए । शिविर का संचालन ज्योति स्वरूप उपाध्याय ने किया ।
शिविर मे डाॅ वैभव छछरा, डाॅ प्रत्युश सिंधल, डाॅ अखिलेश जखमोला, डाॅ अमित सैनी ,डाॅ निधि तिवारी, डाॅ नमीता अग्रवाल ने कुल 155 मरीजो की जांच कर उचित परामर्श दिया । शिविर मे हड्डी, पेट एवं लीवर रोग, श्वसन सम्बन्धी रोग, जनरल फिजिशियन व बाल रोग व फिजियोथैरेप्पी सम्बन्धित बीमारियो की जांच की गयी । शिविर मे रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व इ ○सी○जी ○(केवल डॉक्टर परामर्श पर) की जांच की गई । इस अवसर पर हेल्थी फैमली कार्यक्रम के अन्तर्गत हेल्थी फैमिली प्रिविलेज कार्ड बनाये गये।
शिविर मे शशिकांत पटवाल, पूजा, शिवानी, अक्षय गुप्ता का सहयोग रहा
इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, सचिव प्रतिभा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल,ज्योति स्वरूप उपाध्याय, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ,संजीव अग्रवाल,गोपाल बसंल, वाई पी गिलरा, अशोक अग्रवाल, विपिन बक्शी, ऋषि ऐरन,भुवनेश कुंज,धनेश अग्रवाल, डी पी सिंह, इत्यादि सदस्यो का सहयोग रहा।
गोपाल बंसल
प्रवक्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments