सतपुली( मलेठी)- प्रसिद्ध माता भुवनेश्वरी मंदिर समिति के सदस्यों ने की प्रसिद्ध समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी से भेंट – विश्व प्रसिद्ध मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर समिति के सदस्यों ने प्रसिद्ध समाजसेवी तथा उद्यमी संत हिर्दय ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी से भेंट की तथा समाज के हित के लिए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए ठाकुर सुंदर सिंह चौहान की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें सच्चा संत बताते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति समूह और संस्थाओं की सहायता के लिए उनके द्वारा किया गया कार्य बेहद प्रशंसनीय है तथा आज के कलिकाल में इस तरह के संत हिर्दय व्यक्ति विरले ही होते हैं जैंसे ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी हैं।इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा स्मृति पुस्तिका का अनावरण भी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी के हाथों से कराया गया। विगत कुछ दिनों पूर्व कोटद्वार में विकलांग जनों के लिए स्थापित विद्यालय की ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी ने सहायता की जिससे कि इन गरीब जरूरमंद बच्चों की शिक्षा- दीक्षा उनके भोजन और रहन सहन के लिए सहयोग हो सके ।ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी पहाड़ के बेरोजगार युवाओं के लिए लगातार स्वरोजगार अपनाने के हेतु सतपुली मेः कार्यशाला आयोजित करवाते हैं बेरोजगार युवाओं को कृषि, पशुपालन, होटल व्यवसाय , कुकुक्ट पालन , पिगरी फार्मिंग का प्रशिक्षण , बैंक के माध्यम से ऋण आदि के लिए विशेषज्ञों की सहायता से परामर्श और मार्गदर्शन आयोजित करवाते हैं जिससे कि पहाड़ो से पलायन रुके युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके।गरीब विधवाओं की दो कन्याओं का विवाह का आयोजन का निर्णय ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी करवाते हैं जिसके अंतर्गत कई गरीब कन्याओं का विवाह वैदिक रीति रिवाजों के साथ सतपुली ( मलेठ) में सम्पन्न हो चुके हैं तथा यह प्रकिया अनवरत आगे भी जारी है।समाजहित के लिए संत हिर्दय ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी के महान कार्य जितने प्रशंसनीय हैं उतने ही प्रेलणादायी हैं- अलग खबर डाटकाॅम – सम्पादक अजय तिवाड़ी।।।।


