एक ओर जहां पूरे उत्तरभारत के साथ उत्तराखण्ड मे भी भारी बरसात जारी है। वहीं भगवान शिव के भक्तों का जोश भी बढ़ता जा रहा है लाखों शिवभक्त कांवड़ लाने देवभूमि पंहुच रहे हैः और उनकी सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है।पुलिस द्वारा खोया पाया केन्द्र स्थापित है जहां लोगों को उनसे बिछड़े अपनो से मिलाया जाता है तो भीड़ मे अथवा असावधानी से यदि कोई शिवभक्त गिर गिरा जाता है तो पुलिस उसे त्वरित सहायता उपलब्ध करा रही है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घायल भोले का सकुशल रेस्क्यू कर पहुँचाया अस्पताल।
आज दिनांक 12.07.2023 को थाना लक्ष्मणझूल क्षेत्रांतर्गत चौकी नीलकण्ठ पर सूचना प्राप्त हुयी कि हनुमान गढ़ी के पास एक भोला जो अनियन्त्रित होकर गिरकर घायल हो गया है। जिस सूचना पर पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जितेंद्र (उम्र-20 वर्ष) निवासी अलीगढ़ उ0प्र0 को पैदल स्ट्रेकचर के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु नीलकण्ठ अस्पताल पहुँचाया गया। भोले ने उत्तराखण्ड पुलिस को धन्यवाद दिया।
भारी बारिश के दृष्टिगत जनपद के श्री नीलकंठ यात्रा के दौरान यात्रा मार्गों पर मलबा व पत्थर इत्यादि आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं। मन्दिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले शिव भक्त कांवडियों से पौड़ी पुलिस की अपील।