Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsकोटद्वार ब्रेकिंग: भारी बरसात की भेंट चढ़ा मालन नदी का पुल

कोटद्वार ब्रेकिंग: भारी बरसात की भेंट चढ़ा मालन नदी का पुल

Kotdwar Malan River Bridge Collapse, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लोकनिर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा वहां पर जल निकासी के लिए पुल के तीन पिलर के बीच नदी के प्रवाह के लिए रास्ता सा बना दिया जो कि पुल के टूटने का एक बड़ा कारण बना है।

कोटद्वारः भारी बरसात और अवैध खनन की भेंट चढ़ा मालन नदी का पुल – कोटद्वार तथा भाबर को जोड़ने वाला मालनी नदी पर बना पुल का एक बड़ा हिस्सा नदी मे गिरने की खबर सामने आई है सूत्रों के अनुसार पुल का एक बड़ा हिस्सा नदी की ओर लटक गया है कोटद्वार शहर को भाबर से जोड़ने वाला पुल का एक भाग नीचे मालनी नदी मे गिर गया।

वहीं कई लोग इसके लिए कारण यह मानते हैं कि विगत वर्षो मे अवैध तथा वैध खनन के चलते यह नदी बुरी तरह छलनी कर दी गई थी और जिम्मेदार महकमे आंख पर पट्टी बांधे बैठे थे दो बड़े राजनैतिक दलों के नेताओं का वरदहस्त भी खनन माफियाओं के ऊपर रहा इसके अतिरिक्त आम आदमी भी इसको लेकर जागरुक नही रहा जिसका खामियाजा आज मालनी नदी पर पुल के नदी की ओर टूटने का रहा है

कोटद्वारः भारी बरसात और अवैध खनन की भेंट चढ़ा मालन नदी का पुल

कोटद्वार शहर को भाबर से जोड़ने वाला पुल का एक भाग नीचे मालनी नदी मे गिर गया। यद्यपि इसको लेकर लोक निर्माण विभाग अपने स्तर पर जांच भी करवायेगा

इस संदर्भ मे लोक निर्माण विभाग का पक्ष जानने के लिए जब अलग खबर डाटकाॅम ने लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो डी•पी सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दुगड्डा ने पुल के एक भाग के टूटने की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments