मूसलाधार बारिश में ऑन ग्राउंड लगातार कार्य कर रही पौड़ी पुलिस।
डाक कांवड़ में कांवड़ियों की लाखों संख्या में आमद, भारी बारिश के बीच पौड़ी पुलिस अलर्ट मोड पर|
21 लाख से ज्यादा कांवडियों ने एक सप्ताह में किया श्री नीलकंठ महादेव में जलाभिषेक।
आज पूरे दिन 5 लाख से अधिक कांवडियों ने किया महादेव के दर्शन।
भारी बरसात व कांवड़ यात्रा में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते आज दिनाँक 12.07.2023 को श्रीमती श्वेता चौबे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी व अपर पुलिस अधीक्षक श्री शेखर चन्द्र सुयाल द्वारा महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील स्थानों जैसे पशुलोक बैराज, मौनी बाबा चौराहा, रामझूला, जानकीपुल, गरुड़चट्टी, परमार्थ घाट, वानप्रस्थ घाट, पीपलकोटी, श्री नीलकंठ इत्यादि स्थानों पर मुस्तैदी से अपनी टीम के साथ यातायात व्यवस्था एवं श्री नीलकंठ मन्दिर परिसर में भीड़ नियत्रंण व्यवस्था संभालने के साथ-साथ कांवड़ ड्यूटी में तैनात पुलिस कार्मियों को निम्न दिशा निर्देश दिये गये।
◆ प्रदेश में हो रही भारी बारिश के साथ ही लाखों की संख्या में शिवभक्त, नीलकंठ में जलाभिषेक के लिए आ रहे हैं एवं डाक कांवडियों की संख्या में भी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते यातायात संचालन एक बहुत बड़ी चुनौती है। अतः यातायात ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि सभी संयम और विनम्रता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे, जिससे कि कांवड़ यात्रा में आये कांवड़िये एवं शिवभक्त आसानी से अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सके।
◆ भारी बारिश के कारण पैदल मार्ग अत्यधिक जोखिमपूर्ण हो गये हैं| अतः ड्यूटी में लगे कार्मिक कांवड़ियों को इस हेतु अनाउंसमेंट कर सचेत किया जा रहा है।
◆ यात्रा मार्ग में मलबा आने पर सम्बन्धित इकाइयों से समन्वय स्थापित कर न्यूनतम समय में बाधित मार्ग को खुलवाकर कांवड़ियों हेतु सुगम बनाया जा रहा है।
◆ भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में लगातार पत्थर गिरने अथवा मलबा आने का भय बना रहता है, अतः ड्यूटी पर तैनात कर्मी लाउड हेलर अथवा पी.ए. सिस्टम से कांवड़ियों को सावधान/सूचित करते रहेंगे।
◆ भारी वर्षा के कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, अतः घाटों पर तैनात कर्मी मुस्तैदी से घाटों पर नजर बनाए रखेंगे। कांवड़ियों को स्नान के दौरान विशेष सावधानी बरतने हेतु भी आगाह करते रहेंगे।
◆ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की किसी भी आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस, दमकल, क्रेन, हिल पेट्रोल, मोबाइल पेट्रोल इत्यादि पर नियुक्त कार्मिक त्वरित कार्यवाही करेंगे।
◆ चूंकि मौसम प्रतिकूल है, कांवड़ यात्रा के पैदल मार्ग पर भी कांवड़िये काफी संख्या में आ रहे हैं| उनको किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर ड्यूटीरत कार्मिकों द्वारा तत्काल ही प्राथमिक उपचार देने के साथ-साथ उनको उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।।
◆ ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को प्रतिकूल स्थिति में ड्यूटीरत्त पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उनका हौंसला अफजाई करते हुये दर्शन हेतु आने वाले सभी श्रद्धालुओं से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।