भारी बारिश के बीच भी सकुशल कांवड़ यात्रा हेतु पौड़ी पुलिस प्रतिबद्ध।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे स्वयं टीम के साथ हर जगह ले रही जायजा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे भारी बरसात के बीच भी अपनी टीम के साथ कांवड़ यात्रा का ले रही हैं जायजा- पौड़ी जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे और उनके नेतृत्व में पौड़ी जिले की पुलिस सेवा समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ ही मित्रता के भाव के तहत लगातार कार्य कर रही हैं ।

कांवड़ यात्रा श्री नीलकंठ लक्ष्मणझूला सहित बेहद चुनौती पूर्ण हो जाती है लाखों लाख शिवभक्तों की भीड़ हर रोज जहां देखो शिवभक्त कांवड़ व्यवस्था का विषय बन जाता है लेकिन पौड़ी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे और उनके नेतृत्व मे जनपद पौड़ी पुलिस की कार्य प्रणाली बहुत ही शानदार होती है जहां हर एक शिवभक्त की सुरक्षा और उनके सकुशल अपने गंतव्य तक पंहुचने के लिए हर व्यवस्था बेहद चाक चौबन्द बनाये रखना आवश्यक होती है और इस बार जबकि भारी बरसात एक बड़ी चुनौती बन कर उभरी है लेकिन कर्तव्यपथ पर पौड़ी जनपद की पुलिस डटी है हर बिषम से बिषम परस्थिति में और इसका श्रेय निश्चित रूप से जनपद पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे को जाता है जो भारी और रिकार्ड बरसात के बीच स्वयं कांवड़ यात्रा का जायजा ले रही हैं।इस तरह के शानदार पुलिस अधिकारियों तथा उनकी टीम को अलग खबर डाटकाॅम बधाई प्रेषित करती है।।।


