Tuesday, November 28, 2023
HomeLatest Newsरोटरी क्लब कोटद्वार का अधिष्ठापन समारोह व मण्डलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा त्याग,...

रोटरी क्लब कोटद्वार का अधिष्ठापन समारोह व मण्डलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा त्याग, समर्पण व मानवता की सेवा के संकल्प के साथ हुई सम्पन्न

रोटरी क्लब कोटद्वार का अधिष्ठापन समारोह व मण्डलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा त्याग, समर्पण व मानवता की सेवा के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई । इस अवसर पर रोटरी मण्डल 3100 के मण्डलाध्यक्ष रो○अशोक गुप्ता ने वर्ष 2023- 2024 के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल सचिव प्रतिभा गुप्ता व उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर व काॅलर पहनाकर पद भार ग्रहण कराया । क्लब के चार्टर व 40 वर्ष से अधिक के 5 सदस्यो को सम्मानित किया गया ।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रो○अशोक गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमे अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए, हमे कोई बीमार व बुजुर्ग जो तकलीफ मे है उसकी सहायता करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि समाज मे ऐसे कार्य करे जिससे जरूरत बन्द व्यक्ति की सहायता हो सके । उन्होंने कहा कि हमेशा पर्यावरण संरक्षण व पानी बचत पर ध्यान देना चाहिए । उन्होंने रोटरी क्लब कोटद्वार के कार्यो की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर मण्डलीय चीफ सेक्रेटियल राम बाबू, चीफ सहायक मण्डलाध्यक्ष विवेक गर्ग, अनीत चावला, अनिल भोला,गुरबचन सिंह, वाई पी गिलरा, डी पी सिंह ने विचार व्यक्त किए ।
समारोह मे निवर्तमान अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने वर्षभर किये गये कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया तथा निवर्तमान सचिव ऋषि ऐरन ने वर्ष 2022-2023 मे किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने क्लब के माध्यम से नये कार्य करने का विश्वास दिलाया व सचिव प्रतिभा गुप्ता ने आगामी वर्ष मे किए जाने वाले कार्यो का व्यौरा दिया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल उपाध्यक्ष ऋषि ऐरन, सचिव श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, उपसचिव डी पी सिंह,कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, सार्जेंट आर्म्स विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, निदेशक क्लब सर्विस अमित अग्रवाल, वोकेशनल सर्विस धनेश अग्रवाल,सामुदायिक सर्विस अनीत चावला, युथ सर्विस अनुराग अग्रवाल, रोटरी फाउंडेशन सर्विस विपिन बक्शी, वाटर कर्न्सवेशन संजीव अग्रवाल, पब्लिक ईमेज गोपाल बंसल, क्लब काउंसलर वाई पी गिलरा, क्लब ट्रेनर शरत चन्द गुप्ता को मण्डलाध्यक्ष रो○अशोक गुप्ता ने शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम का संचालन शरत चन्द गुप्ता ने किया । इस अवसर पर क्लब पत्रिका मालिनी के 44 वे वर्ष के पहले अंक का विमोचन किया गया । मालिनी के सम्पादक वाई पी गिलरा है । इससे पूर्व सोनिया अग्रवाल व उनकी टीम ने वन्देमातरम व स्वागत गान प्रस्तुत किया । । इस अवसर पर क्लब के चार्टर व 40 वर्ष से अधिक के 5 रोटरी सदस्य दिनेश रस्तोगी, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, वाई पी गिलरा, विपिन बक्शी व विनोद जैन को सम्मानित किया गया। 3 सदस्य अमित अग्रवाल,राजेश गुप्ता ,सन्देश अग्रवाल ने इस वर्ष PHF बनने की घोषणा की ।
इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, ,सचिव प्रतिभा गुप्ता उपसचिव डी पी सिंह,कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ,अनीत चावला, शरत चन्द गुप्ता, अनिल भोला, कमल गुप्ता, डॉ के एस नेगी,भुवनेश कुंज, गोपाल बंसल,वाई पी गिलरा, गुरबचन सिंह, डी पी सिंह, संजीव अग्रवाल, विपिन बक्शी, दिनेश रस्तोगी, अमित अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, धनेश अग्रवाल, विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, सन्ध्या नेगी, ऋषि ऐरन, अशोक अग्रवाल, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, दिनेश चन्द, डा○एन पी पोखरियाल, बीना रावत, राजेश गुप्ता,प्रवीण गोयल,सन्देश अग्रवाल ,विनोद जैन ,नरेश अग्रवाल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।
गोपाल बंसल
प्रवक्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments