रिखणीखाल ….
प्रखण्ड रिखणीखाल क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित दो सौ मीटर लम्बे मोटर पुल का लोकार्पण आज क्षेत्रीय विधायक महन्त दलीप सिंह रावत द्वारा , ग्राम पंचायत प्रधान झर्त देवा देवी की अध्यक्षता में किया गया।यह पुल वर्ष 2012की आपदा में बह गया था।
इस पुल से झर्त,ज्वालाचौड़, ढिकोलिया,ढुंग्याचौड़,गजरजाल, बीरोबाड़ी,गंगागांव,धूरा,बबल्याणी,उमराचौड़,खरड़ीचौड़, झर्त समेत कई दर्जनों गांवों के लोगों की आवाजाही वर्षों बाद सुगम होगी।
गौरतलब है कि उक्त क ई गांवों के स्कूली छात्रों को शिक्षा ग्रहण हेतु कुमाल्डी व जनमानस को किसी भी सामान हेतु रथुवाढाब, कोटद्वार आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।

रथुवाढाब के ग्रामसभा झर्त में माननीय विधायक लैंसडौन महन्त दिलीप सिंह रावत द्वारा लगभग उन्नीस करोड़ की लागत से बने पुल को जनता के सुपुर्द किया गया, साथ में प्रधान देवा देवी, अध्यक्षता सत्यपाल सिंह , रणवीर सजवाण , विनोद जखमोला, अधिशासी अभियंता डी पी सिंह, वर्ल्ड बैंक के अधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक अनिल ध्यानी , जिलामंत्री अमित नेगी, दीपक गुसाईं,किशोर देवरानी, जिलामंत्री अग्रज जुयाल, संतोष सिंह, ललित मोहन नेगी, दिनेश अकेला, सुरेंद्र सिंह रावत, कैप्टन महेंद्र सिंह नेगी , नन्दलाल देवरानी, चंद्र कांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य तोल्यूडंडा द्वारा किया गया
