Tuesday, November 28, 2023
HomeLatest Newsडॉ. वी.मुरुगेशन द्वारा श्री नीलकंठ व लक्ष्मणझूला कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण...

डॉ. वी.मुरुगेशन द्वारा श्री नीलकंठ व लक्ष्मणझूला कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुये लिया पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा

अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी.मुरुगेशन द्वारा श्री नीलकंठ व लक्ष्मणझूला कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुये लिया पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा।

श्री नीलकंठ कांवड़ मेले में ड्यूटी पर लगे सुपर जोनल एवं जोनल पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

  दिनांक 06.07.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी.मुरुगेशन द्वारा श्री नीलकंठ व लक्ष्मणझूला कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुये पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा नीलकंठ बैराज बाईपास तिराहा, पैदल मार्ग मोनी बाबा तिराहे, बाघखाला पर नियुक्त पुलिस सुरक्षा कर्मियों को अच्छी लगन व सहनशीलता से ड्यूटी करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। 

↔️ भ्रमण के दौरान जानकी पुल एवं रामझूला क्षेत्र के पैदल यात्रा मार्ग व ट्रैफिक प्लान की जानकारी लेते हुये वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करने के निर्देश दिये गये।

↔️ थाना लक्ष्मणझूला पर स्थापित मेला कन्ट्रोल रुम की सराहना की गयी व लॉग बुक व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में मेला क्षेत्र में 74 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, अब 18 सीसीटीवी कैमरे और लगाकर कुल 92 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं। सीसीटीवी मॉनिटरिंग हेतु 02 कन्ट्रोल रुम थाना लक्ष्मण झूला व चौकी श्री नीलकंठ में स्थापित किये गये हैं। भीड़ नियंत्रण के लिये स्थापित कंट्रोल रुम की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जहाँ पर नियुक्त अधिकारी कांवड़ मेले में आने वाली भीड़ का आंकलन कर यातायात मार्ग की स्थिति से अवगत करायेंगे।

↔️ श्री नीलकंठ कांवड़ मेले में ड्यूटी पर लगे सुपर जोनल एवं जोनल पुलिस अधिकारियों को कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाने पर गोष्ठी लेते हुये कांवड़ मेले के दौरान आने वाले शिव भक्त कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

↔️ तत्पश्चात महोदय लक्ष्मणझूला होते हुये गरुड़ चट्टी पर लगे समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वांइटों की जिम्मेदारियों से पूर्ण निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे कि श्री नीलकंठ कांवड़ यात्रा पर आये कांवड़ियों एवं शिव भक्त आसानी से अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सके।

↔️ गोष्ठी में सुपर जोनल अधिकारी श्री शेखर चन्द्र सुयाल, उप सेनानायक आईआरबी II श्री राजन सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीमती सुनीता वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments