जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत गठित टास्क फोर्स में विकास खंड पौड़ी के लिए नामित नोडल अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी के0एस0 कोहली के द्वारा आज दिनांक 07 जुलाई 2023 को ग्राम धनाऊ मल्ला/ धनाऊ तल्ला में मनरेगा, कृषि विभाग, पेयजल विभाग, पंचायत राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि विभिन्न विभागों के द्वारा किए गए कार्यों और वर्तमान में विभिन्न संचालित योजनाओं में गतिमान कार्यों का स्थलीय भौतिक सत्यापन/ निरीक्षण किया गया। जिसमें मुर्गी बाड़ा, चेकडैम, सीसी मार्ग, रेलिंग्स, पानी का टैंक, पीएम आवास, गौशाला, सोलर लाइट, हर घर जल हर घर नल के कार्यों का सत्यापन किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी कोहली ने अवगत कराया कि उनके द्वारा भौतिक सत्यापन/स्थलीय निरीक्षण में क्रियाशील आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी, खाद्य सुरक्षा के तहत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण, प्राथमिक विद्यालय धनाऊ का निरीक्षण, पीएम पोषण योजना, मनरेगा के तहत गांव में निर्माणधीन थीम पार्क का भी निरीक्षण किया गया। उक्त के साथ ही ग्राम सभा में ग्राम प्रधान श्री कमल रावत जी की अध्यक्षता में खुली चौपाल भी आयोजित की गई।
जिसमे उपस्थित सभी विभागों के द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई, और ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं जैसे गैस की नियमित आपूर्ति, किसान पेंशन, बृधावस्था पेंशन, दिब्यांग पेंशन का समय पर प्राप्त न होना, ल्वाली धनाऊ कालेस्वर मोटरमार्ग की बदहाल स्थिति, विद्युत लो वोल्टेज, जंगली जानवरों आदि विभिन्न समस्याओं के निराकरण की बात रखी गई जिस पर ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया की अवगत कराई गई समस्त शिकायतों पर संबंधित विभागों को तत्काल निराकरण हेतु भेजी जाएगी ।
इसके साथ ही ग्राम सभा प्रधान जी द्वारा विभिन्न विभागीय समस्याओं के संबंध में लिखित रूप से अवगत कराया गया जिन्हे निराकरण हेतु संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की हर घर जल हर घर नल योजना के तहत बिछाई गई पानी की लाईन को जमीन के अंदरनाही दबाया गया है, पंचायत द्वारा विगत वर्षो में लगाई गई सोलर लाइट भी खराब पड़ी है, विद्युत की बहुत ही लो वोल्टेज होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही, जंगली जानवर घर के आस पास मंडराते गई जिसका भय बना हुआ है।इस संबंध में संबंधित विभागों को लिखित रुपए तत्काल निराकरण हेतु भेजा जा रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की गैस की नियमित आपूर्ति किए जाने हेतु ज्वालपा गैस सर्विस पौड़ी और गढ़वाल गैस सर्विस पौड़ी को दूरभाष से निर्देशित किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी के0एस0 कोहली ने बताया कि उनके द्वारा ल्वाली, तमलाग, धनाऊ, उज्याडी में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमे दुकानों में कतिपय कमियां पाए जाने, बिना किसी सूचना के दुकान बंद पाए जाने पर 03 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का चालान कर जमानत जब्त किए जाने हेतु पूर्ति निरीक्षक पौड़ी को निर्देशित किया गया।

चौपाल/स्थलीय निरीक्षण/ भौतिक सत्यापन के समय श्री कमल रावत ग्राम सभा प्रधान, सुरेंद्र प्रसाद ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, भूपेंद्र सिंह आर्य ग्राम विकास अधिकारी, अनिल नेगी रोजगार सेवक, डा0 राकेश चिकत्सा अधिकारी आयुर्वेदिक, डा शैलेंद्र कुमार चिकित्साधिकारी होमियोपैथिक, मनोरमा चौहान सुपर वाइजर बाल विकास, शैलेंद्र बडोला पूर्ति निरीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी और बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

