वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा श्री नीलकंठ कांवड़ मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत, बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम को सम्पूर्ण मेले क्षेत्र में लगातार चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसके क्रम में मेले में आ रहे कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) द्वारा श्री नीलकंठ मंदिर परिसर, जिला परिषद पार्किंग के आस-पास आदि सभी स्थानों पर दिन रात सघन?चैकिंग की जा रही है|
अपील- किसी भी लावारिस वस्तु, बैग आदि को न छुएं तुरंत 112 पर सूचना दें।