दिया पौड़ी पुलिस को ढ़ेर सारा आशीर्वाद|
आज दिनाँक 04.07.2023 को समय 15:40 बजे पर चौकी जानकीपुल को सूचना प्राप्त हुई कि काँवड़ मेले हेतु नागौर राजस्थान से आये एक नन्हें कांवड़िया नाम मनीष पुत्र हनुमान सिंह अपने परिवार से बिछुड़ गया है।
उक्त सूचना पर पौड़ी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मेला कंट्रोल रूम व अन्य खोया पाया केंद्रों पर यह सूचना प्रसारित की गई। अथक प्रयासों के उपरान्त उक्त बच्चे को ढूंढकर, खोया पाया केंद्र जानकीपुल में सकुशल उनके परिवार जनों के सुपुर्द किया गया। समय पर मिली सहायता के लिए परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।