Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsपौड़ी: बकरीद को लेकर पौड़ी पुलिस सख्त, थाना प्रभारियों को दिए सख्त...

पौड़ी: बकरीद को लेकर पौड़ी पुलिस सख्त, थाना प्रभारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में आगामी बकरीद को लेकर पौड़ी पुलिस सख्त। सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश।

संभ्रान्त नागरिकों के साथ आज ही करें पीस कमेटी की बैठक।

आज दिनांक 27.06.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की आगामी बकरीद के मध्यनजर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी ली गयी।

?समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत आगामी बकरीद (ईद उल अजहा) को शांति पूर्वक सकुशल संपन्न कराये जाने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुये विभिन्न सम्प्रदाय के सदस्यों, संभ्रान्त नागरिकों, पार्षदों, मौलवियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ आज ही पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।

?आगामी बकरीद (ईद उल अजहा) के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

?चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी मस्जिदों के अध्यक्ष व प्रबन्धकों को बकरीद को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु नमाज रोड़ पर अता न करने के लिए अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

?निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई को सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग रखते हुये संवेदनशील मामलों को तत्काल संज्ञान में लाने हेतु निर्देशित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments