Tuesday, November 28, 2023
HomeLatest Newsपौड़ी: Run Against Drugs के तहत मैराथन का आयोजन

पौड़ी: Run Against Drugs के तहत मैराथन का आयोजन

“नशा मुक्त भारत अभियान” के अन्तर्गत “Run Against Drugs” के तहत युवाओं ने लगाई मैराथन दौड़, नशा मुक्त भारत का लिया संकल्प।

पौड़ी पुलिस ने नशाखोरी व अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर नशे के खिलाफ युवाओं को किया जागरूक।

 आज दिनांक 26.06.2023 को “नशामुक्त भारत अभियान” के तहत वर्तमान में युवाओं में नशा, मादक पदार्थो एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति के चलते *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल द्वारा अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों के साथ प्रातः 06:00 बजे कोतवाली कोटद्वार से "Run against drugs" के तहत 3 किमी. मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों/स्पोर्ट्स कॉलेज के युवा-युवतियों एवं पुलिस कार्मिकों सहित लगभग 150 प्रतिभागियों द्वारा मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया गया। 

 जागरुकता मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे विजेताओं को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित करते हुये बताया कि नशा मुक्त के प्रति सभी को जागरूक होकर अन्य को भी जागरुक करना होगा एवं एक अच्छे समाज के लिए सभी का स्वस्थ होना जरूरी है। 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी को दृढ़ संकल्प लेना होगा।

विजेता युवा वर्ग

  1. दीपांशु चौहान- समय 12.50 मिनट
  2. अनुज नेगी-समय 12.55 मिनट
  3. मनीष सिंह- समय 13.00 मिनट

विजेता युवती वर्ग

  1. कु0 रीता- समय -15 मिनट
  2. कु0 ललिता रावत- समय 16.26 मिनट
  3. कु0 स्वाती ठाकुर- समय 19.10 मिनट
  4. कु0 दिव्या
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments