Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsखोये 61 मोबाइल फोनों को पौड़ी पुलिस ने किया स्वामियों के सुपुर्द

खोये 61 मोबाइल फोनों को पौड़ी पुलिस ने किया स्वामियों के सुपुर्द

₹12 लाख कीमत के खोये 61 मोबाईल फोनों को पौड़ी पुलिस ने किया स्वामियों के सुपुर्द।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस की कुशल कार्यशैली से गुलजार हुए मोबाईल स्वामियों के चेहरे।

जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न थानों में खोये एवं गुमशुदा मोबाईल फोनों की गुमशुदगी के प्रार्थना पत्र सी0आई0यू0 कोटद्वार को प्राप्त हुए थे। उपरोक्त गुमशुदा मोबाईलों को बरामद करने हेतु श्रीमान *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा आम जनमानस के *गुमशुदा मोबाईल फोनों* की बरामदगी हेतु सी.आई.यू. टीम कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवाल को आदेशित किया गया। 

  जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मो0 अकरम के नेतृत्व में सी0आई0यू0 टीम द्वारा जनपद पौड़ी के सभी थाना क्षेत्रों से गुमशुदा अलग-अलग कम्पनियों के *61 मोबाईल फोन* जो विभिन्न कम्पनियों के अलग-अलग स्थानों से IMEI NO. को ट्रेस कर बरामद किये गये, को आज दिनाँक 26.06.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री शेखर चन्द्र सुयाल द्वारा *मोबाईल स्वामियों के सकुशल सपुर्द* किया गया। बरामद मोबाईल फोनों की कीमत कुल लगभग ₹12 लाख/- है। खोये हुये *मोबाईल पाकर* मालिकों ने *खुशी का इजहार* करते हुये पौड़ी पुलिस का *आभार* जताया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments