Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsपौड़ी: नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने किया जागरूक

पौड़ी: नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने किया जागरूक

“नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत पौड़ी पुलिस द्वारा नदी घाटों पर आमजन मानस को किया जा रहा जागरुक।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस का जन जागरुकता कार्यक्रम” लगातार है जारी।

  उत्तराखण्ड राज्य में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत" दिनाँक 12.06.2023 से 26.06.2023 तक “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के रुप में एक बृहद जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजन के क्रम में श्रीमान *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व एएनटीएफ (एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशा कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही एवं युवावर्ग को नशा ना करने के प्रति जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

  जिसके क्रम में दिनाँक 24.06.23 को प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर श्री रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत के अलकेश्वर घाट पर *म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित कर थाना क्षेत्र के युवाओं, युवतियों व आमजन को पुलिस टीम द्वारा नशे के दुष्प्रभावों* के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

  “नशा मुक्त भारत अभियान” के अन्तर्गत  नशे से दूर रहने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल टोल फ्री डी एडीक्शन नम्बर-14446, जिसमें नशे से पीड़ित लोगों को मुफ्त काउंसलिंग देकर तत्काल सहायता प्रदान की जाती है के सम्बन्ध में भी जानकारी देकर नशा मुक्त भारत बनाये जाने की शपथ भी दिलाई गयी। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में पम्पलेट वितरित कर साइन बोर्ड पर आम जनमानस द्वारा हस्ताक्षर कर *“नशा मुक्ति भारत अभियान”* मुहिम में योगदान देने हेतु कहा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments