रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे रोटरी के संस्थापक पाॅल पी हैरिस की प्रतिमा की स्थापना व अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डलाध्यक्ष डी के शर्मा व पूर्व मण्डलाध्यक्ष भाग सिंह पन्नू ने दीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर भाग सिंह पन्नू ने कहा कि पाॅल पी हैरिस की मूर्ति की स्थापना का उद्देश्य उन्हे विश्व भर मे सम्मान दिलाना हो ।
उन्होंने कहा कि सभी को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए । सकारात्मक सोच के साथ ही रोटरी आगे बढ़ रही है । उन्होंने विश्व भर मे पाॅल पी हैरिस की 800 मूर्ति लगाने का लक्ष्य रखा है जिसमे 18 राज्यो व 18 रोटरी मण्डल मे 264 मूर्ति अब तक लगा चुके है ।
मण्डलाध्यक्ष डी के शर्मा ने कहा कि पाॅल पी हैरिस ने 21 फरवरी 1905 को चार मित्रो के साथ मिलकर समाज को कुछ देने के लिए रोटरी क्लब की स्थापना की जो कि आज 118 वर्ष समाज सेवा करते हुए हो गये । इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल,अनीत चावला, विजय कुमार माहेश्वरी, अनिल भोला,गुरूबचन सिंह, ऋषि ऐरन ने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का सचालन वाई पी गिलरा ने किया ।
इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ,सचिव ऋषि ऐरन ,कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल , संयोजक अनीत चावला , विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर , डी पी सिंह , गोपाल बंसल ,अशोक अग्रवाल,अनिल भोला ,शरत चन्द्र गुप्ता ,गुरूबचन सिंह,विजय कुमार माहेश्वरी जुनियर,डा○एन पी पोखरियाल, वाई पी गिलरा,अमित अग्रवाल,सचिन गोयल, घीरजधर बछवान इत्यादि सदस्य इत्यादि उपस्थित थे ।
गोपाल बंसल