Free Health Checkup Camp in Kotdwar Pauri Garhwal Uttrakhand: आगामी 17 जून को होने वाले विशाल स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें कोटद्वार क्षेत्र के लोग: कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना– भारतीय जनता पार्टी के सैन्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने कोटद्वार में आगामी 17 जून को होने वाले विशाल स्वास्थ्य शिविर में पंहुचकर देश के नामी डाॅक्टरों से अपनी बीमारियों के संदर्भ में परामर्श लेने का आवाहन किया है।

Free Health Checkup Camp in Kotdwar Pauri Garhwal Uttrakhand: आगामी 17 जून को होने वाले विशाल स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें कोटद्वार क्षेत्र के लोग: कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना
कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटद्वार के पदमपुर स्थित श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल में इस बड़े स्तर के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कोटद्वार के लोगों को अपनी बीमारियों के निदान मे सहायक होगा, इस विशाल स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हेतु उन्होने कोटद्वार विधायक तथा विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी को कोटद्वार नगरवासियों की ओर से आभार प्रेषित किया।
कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने अलग खबर डाटकाॅम को जानकारी देते हुए बताया कि नोएड़ा के प्रतिष्ठित यथार्थ हास्पिटल जुनून चैरिटिबल सोसाइटी के सहयोग से तथा विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी जी के द्वारा उक्त विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है जिसमें नेत्र विशेषज्ञ , नाक कान गाल, हिर्दय रोग , दंत रोग विशेषज्ञ , फिजिशियन और मनोविकार से सम्बंधित देश के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ लोगों को बीमारियों के निदान के लिए परामर्श देंगे।

कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने बताया कि उक्त विशाल स्वास्थ्य शिविर में लोगों को दवाईयां निशुल्क वितरित की जायेंगी , इसके साथ ही इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम लीवर, गुर्दा, फेफड़े हिर्दय जांच हेतु अत्याधुनिक मशीनों से लोगों की रोग जांच की जायेगी।इसमें एनसीडी एण्ड टीवी स्क्रीनिंग , इसके साथ ही दूसरे महत्वपूर्ण जांचे लोगों की नि:शुल्क की जायेंगी।
कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने विधान सभा अध्यक्ष तथा कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूरी का कोटद्वार की जनता के हित में देश के ख्याति प्राप्त 30 से अधिक विशेषज्ञ डाॅक्टरों को कोटद्वार की जनता के हित में आगामी 17 जून को पदमपुर स्थित श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल में विशाल स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के हेतु शिविर हेतु आभार तथा धन्यवाद व्यक्त किया है।