Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsपौड़ी: Digitalized Smart Control System की और बढ़ते कदम

पौड़ी: Digitalized Smart Control System की और बढ़ते कदम

पौड़ी पुलिस के Digitlized Smart Command control system बनने की ओर बढ़ते कदम।

शीघ्र ही शुरुआत होगी Centralized Command Control System की, सभी थाना क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों से कनेक्ट होगा कण्ट्रोल रुम।

जल्द ही 108 सी.सी.टी.वी. कैमरों से Integrate होगा Smart and Intelligent Command and Control Room पौड़ी।

 माननीय प्रधानमंत्री जी के स्मार्ट पुलिसिंग विजन के अनुरुप MHA से प्राप्त गाइडलाइन व पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड की परिकल्पना के दृष्टिगत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर कानून व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन पौड़ी में पुलिस कट्रोल भवन को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के आधुनिक सी0सी0टी0वी0 कैमरों की सुविधाओं से सुसज्जित कर नये भवन का निर्माण किया गया। 

  जिसका आज दिनाँक 12.06.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी द्वारा फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। Smart and Intelligent Command and Control Room में पौड़ी -62. कोटद्वार- 11, श्रीनगर-14 एवं लक्ष्मणझूला में 21 (कुल-108) सी.सी.टी.वी कैमरों को इण्टीग्रेट किया जाना है। जिनको जल्द ही Smart and Intelligent Command and Control Room से कनेक्ट किया जायेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments