Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsपौड़ी: ड्रग्स पेडलरों के खिलाफ मुहिम तेज न करने पर ANTF को...

पौड़ी: ड्रग्स पेडलरों के खिलाफ मुहिम तेज न करने पर ANTF को लगाई फटकार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीआईयू व एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की ली समीक्षा बैठक।

ड्रग्स पेडलरों के खिलाफ मुहिम तेज न करने पर ANTF को लगाई फटकार।

शिक्षण संस्थाओं में लगातार करेंगे जागरुकता कार्यक्रम।

वर्तमान में युवा पीढ़ी में बढते नशे के प्रचलन के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 07.06.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन एवं ANTF के कार्मिकों के साथ ऑनलाइन समीक्षा गोष्ठी करते हुये निम्न दिशा निर्देश दिये गयेः-

➡️ जनपद के थाना लक्ष्मणझूला व श्रीनगर क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में स्कूली छात्रों के नशे के मकड़जाल से बचने के लिए मादक पदार्थ उन्मूलन में कार्यरत NGO,s नशा मुक्ति केन्द्रों के प्रबन्धकों से समन्वय स्थापित कर केन्द्रों का नियमित रुप से भौतिक सत्यापन करते हुये नशा मुक्ति केन्द्रों के प्रबन्धकों से उनकी सूची प्राप्त करते हुये मादक पदार्थो की बिक्री एवं आपूर्ति करने वालों पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने हेतु ANTF को निर्देशित किया गया|

➡️ NDPS व आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कम होने पर खेद प्रकट करते हुये मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार अधिक से अधिक वैधानिक कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये।

➡️ ड्रग्स पेडलरों के खिलाफ धर-पकड़ की कार्यवाही प्रोफेसनल पुलिसिंग से एवं मादक पदार्थों की ब्रिकी करने वालों की धर-पकड़ के लिए जनपद के थाना क्षेत्रान्तर्गत बैरियरों पर नियमित रुप से सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए गए|

➡️ युवा पीढ़ी में मादक पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति नुक्कड़ नाटक, बैनर, रैली के माध्यम से जागरुक करेगें। साथ ही साथ शिक्षण संस्थाओं में ANTF टीम द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य ड्राइंग, पेन्टिंग प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ आमजन की शिकायत हेतु ANTF (Anti-Narcotics Task Force) को मोबाइल नम्बर-7060470047 आवंटित किया गया है। उक्त मोबाइल नम्बर का विभिन्न पम्पलेटों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करेंगे। जिससे आमजन नशा करने वाले एवं नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त करने वालो के सम्बन्ध में ANTF को जानकारी प्रदान कर सके।

➡️ गिरफ्तारी हेतु शेष बचे ईनामी बदमाशों/अपराधियों की धर पकड़ हेतु सीआईयू टीम को सम्बन्धित थाना प्रभारियों से समन्व्य स्थापित करते हुये धर पकड़ की कार्यवाही तेज करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ दिनांक 12 से 26 जून 2023 तक “नशामुक्त भारत पखवाड़ा” कार्यक्रम का विवरण अभी से तैयार कर लेंगे| जनपद स्तर पर एक वृहद जन-जागरूकता अभियान एवं मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति रैलियां सेमिनार, कार्यशालाएं, ई-प्रतिज्ञा आदि कार्यक्रम के आयोजन हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन को निर्देशित किया गया|

➡️साइबर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर से सम्बन्धित अभियोगों के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ़्तारी कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया|

➡️ साथ ही क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन को CCTV कैमरों के लगाये जाने व उनका सुचारु रुप से कार्य करने के सम्बन्ध में स्थानीय व्यापारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन करने के साथ-साथ थाना क्षेत्रों लगे CCTV कैमरों की चैकिंग नियमित रुप से करने के निर्देश दिए गए|

   उक्त ऑनलाइन गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी, निरीक्षक प्रभारी ANTF मौ0 अकरम एवं समस्त ANTF के कार्मिक मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments