Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsउत्तराखण्ड़ पुलिस में नव नियुक्त कर्मियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

उत्तराखण्ड़ पुलिस में नव नियुक्त कर्मियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

उत्तराखण्ड़ पुलिस में शामिल होने पर जनपद के नये 67 अभ्यर्थियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने नियुक्ति पत्र किये प्रदान।

उत्तराखण्ड़ पुलिस में नव नियुक्त कर्मियों को चुनौतियों व जिम्मेदारियों के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिये किया प्रेरित।

 उत्तराखण्ड़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), पीएसी/आईआरबी (पुरुष) तथा फायरमैन (पुरुष/महिला) की भर्ती परीक्षा में जनपद पौड़ी गढ़वाल से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से फिजीकल एवं लिखित परीक्षा में चयनित होने के उपरान्त चिकित्सा/स्वास्थ्य परीक्षण में कुल 90 पुरुष/महिला अभ्यर्थी सफल हुये। जिनमें से 44 जनपदीय पुलिस (पुरुष), 07 (पुरुष) फायरमैन व 16 (महिला) फायरमैन कुल 67 (पुरुष/ महिला) अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में ज्वाइन किया गया।

 राज्य स्तर पर देहरादून में हुये कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार महोदय श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा जनपद देहरादून व हरिद्वार से सफल हुये अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये| साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा भी जनपद पौड़ी से चयनित सभी 67 (पुरुष/ महिला) अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए| 

 महोदया द्वारा नव नियुक्त अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी का जीवन जिम्मेदारियों से भरा व चुनौतिपूर्ण होता है। एक पुलिसकर्मी का समाज में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। जनता को सुरक्षा का भाव प्रदान करते हुये, जनता के दर्द को अपना दर्द समझ कर (Empathy), समाज में जनता के साथ मधुर व्यवहार रखना, उनके प्रति जिम्मेदारी समझना एक पुलिसकर्मी की विशिष्ट पहचान बनाना ही एक मर्यादित पुलिसकर्मी की पहचान है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments