अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग रामनगर नैनीताल के माध्यम से रिंगलाणा रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी श्री नन्द किशोर रुवाली के सहयोग से विभिन्न गांवो मे पर्यावरण जागरूकता कार्यकम के तहत स्कुलों एवं वन पंचायतों मे जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया ।
वन क्षेत्र अधिकारी नन्द किशोर रुवाली ने प्रेषित संदेश में बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग और संवेदनशील होने के साथ ही पर्यावरण को किस तरह अपने दैनिक जीवनशैली में अनुकूल बनाने की बात की उन्होने अपने प्रेषित संदेश मे कहा कि पर्यावरण को लेकर अगर हम अब भी नही चेते तो पूरी पृथ्वी पर इसका कुप्रभाव पड़ना लाजमी है।
अतः कार्बन उत्सर्जन को न्यून्तम करने के साथ प्रकृति प्रदत्त पदार्थों से निर्मित वस्तुओं का अधिकतम् उपयोग पृथ्वी को पर्यावरणीय चुनौतियों का मुकाबला करने मे सहायक होंगे।
आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे तथा स्कूली छात्रों एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों को जागरुक कर शपथ दिलाई गई।आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के नेता एवं जिलामंत्री राकेश देवरानी जिला पंचायत सदस्य सर्वेन्द्र कुकरेती एवं गिरिश चन्द्र पोखरिया वन दारोगा रिंगलाणा द्वारा विचार व्यक्त किये गये आयोजित कार्यक्रम का संचालन गिरीश चन्द्र पोखरिया द्वारा किया गया।
इसके साथ ही लोगों को वनों में आग से सुरक्षा एंव वन्य जीवों की रक्षा हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही वनों से होने वाले फायदे व आग से होने वाने नुकसान के बारे को अवगत करवाया गया।
पर्यावरण के लिए जीवन शैली मे बदलाव की शपथ इन गाँवों वन पंचायत विन्ताला: वन पंचायत नौगांव वन पंचायत धौड़ा वन पंचायत घाँघली आदि गांवो मे भी कार्यकम आयोजित हुए वन पंचायत सरपंच चन्द्रकांत द्विवेदी एवं कई गांवो के प्रधान इस अवसर पर उपश्थित रहे।।।अलग खबर डाटकाॅम। अजय तिवाड़ी सम्पादक।उत्तराखण्ड का लोकप्रिय हिंदी समाचार वेब साइट।
समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमे व्हट्स एप करें-8445621357 पर।।।