Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsपौड़ी: G20 की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी

पौड़ी: G20 की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आगामी G20 की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत व्यापारियों एवं स्थानीय व्यक्तियों के साथ ली गोष्ठी।

G20 कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण कार्यक्रम क्षेत्र रहेगा जीरो जोन।

जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आगामी G20 कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना लक्ष्मणझूला के परमार्थ में आरती एवं रात्रि भोज का आयोजन होना है। जिस हेतु सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सम्पूर्ण क्षेत्र को 05 जोन 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।

➡️जिसमें 05-अपर पुलिस अधीक्षक, 08-क्षेत्राधिकारी, 10-निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 47-उपनिरीक्षक, 10-महिला उपनिरीक्षक, 206 आरक्षी, 2 कम्पनी 1 प्लाटून पीएसी, 03-एसडीआरएफ टीम, 03-टीम जल पुलिस, बीडीएस, फायर सर्विस टीम की ड्यूटी लगायी गयी है।

➡️कार्यक्रम के दौरान जीरो जोन व अन्य व्यस्थाओं के सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला परिसर में स्थानीय व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान व्यापारियों एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा जो समस्यायें उजागर एवं रखी गयी उनके निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को तत्काल अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया।

➡️दिनांक 24.05.2023 से अपराहन 13.00 बजे से रात्रि 22.30 बजे तक सम्पूर्ण कार्यक्रम क्षेत्र रहेगा जीरो जोन। इसी प्रकार दिनांक 23.05.2023 रिहर्सल के दौरान भी यह क्षेत्र जीरो जोन रहेगा। क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला क्षेत्र के सभी लोगों को इस सम्बन्ध में समय से अवगत करायेंगे।

➡️G20 कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मणझूला के स्थानीय निवासियों को किसी आपातकालीन स्थिति में आवागमन के सम्बन्ध में प्रशासन से नियमानुसार वार्तालाप की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments