Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsसिंचाई गूलों के क्षतिग्रस्त होने से वार्ड संख्या 37 पश्चिमी झंडीचौड़ सहित...

सिंचाई गूलों के क्षतिग्रस्त होने से वार्ड संख्या 37 पश्चिमी झंडीचौड़ सहित दूसरे क्षेत्रों में किसानों को करना पड़ रहा मुसीबतों का सामना-

वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड व दूसरे क्षेत्रों में वर्तमान में किसानों की सिंचाई गूलों की स्थिति बहुत ही खराब हो रखी है, जगह जगह सिंचाई नहरे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह ने कहां की वार्ड नंबर 37 में 90% से अधिक किसान खेती-बाड़ी कर अपना गुजारा करते हैं मगर सिंचाई गूल न होने के कारण किसानों को अपने खेती से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

जब से नगर निगम बना तब से सिंचाई गूल का काम लगभग बंद हो चुका है लंबे समय से सिंचाई विभाग लघु सिंचाई विभाग नलकूप विभाग को सिंचाई गूल के लिए व माननीय विधायक कोटद्वार रितु भूषण खंडूरी जी शासन प्रशासन को दे चुके हैं मगर कार्यवाही नहीं हो पा रही है पार्षद सुखपाल साह ने लघु सिंचाई विभाग सिंचाई विभाग नलकूप विभाग माननीय विधायक श्रीमती रितु खंडूरी भूषण जी से अनुरोध किया कि वर्तमान में खेत खाली है इस समय शीघ्र ही सिंचाई नालियों का निर्माण कराया जाए जून महा की आखिरी सप्ताह से बरसात शुरू हो जाएगी तथा किसान अपनी खेती बाड़ी शुरू कर देंगे उसके बाद सिंचाई गूलो का कार्य नहीं हो पाएगा इसलिए शीघ्र ही सिंचाई गूलो का कार्य शीघ्र ही कराए जाएं इस अवसर पर किसान समिति के सदस्यगण नयन सिंह बिष्ट हरि सिंह रावत राजेंद्र सिंह चौहान पंडित चंद्रमोहन सुरेश चंद्र पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह बलबीर रुमेला लक्ष्मी देवी रघुवीर सिंह आदि बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी बात रखी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments