Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsएण्टी ड्रग सेल के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

एण्टी ड्रग सेल के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

आज दिनांक : 15.05.2023 को राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के एण्टी ड्रग
शल एवं उन्‍नत भारत अभियान के तत्वाधान गें सत्य घटना पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक
का आयोजन महाविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गाँव लोकमणिपुर में किया गया। इस नाटक
का शीर्षक (नशा जीवन की दुर्दशा) रहा।

इस नाटक में यह दिखाया गया है कि खैल-खैल में किया गया नशा जीवन पर कितना भारी पड़ता है, और कैरो नशा करने वाला व्याक्ति और उसका परिवार अत्यधिक परेशानियों का सामना करता है। कार्यकम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो” विजय कुमार अग्रवाल जी ने नशे को नाश का कारण बताया तथा सभी से नशा नहीं करने की अपील की। महाविद्यालय के एण्टी ड्रग सेल के संयोजक डा0 कपिल ने नशे को समाज में जहर की तरह बताया तथा नशामुक्त भारत की कल्पना की।

उन्‍नत भारत अभियान की संयोजिका डा0 गीता रावत शाह ने नशे को भारत की उन्नति की राह में अवरोध बत्ताया तथा नशे से बचने की सलाह दी। जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सन्दीप कुमार ने नशे को एक समाजिक बुराई बताते हुए इससे बचाव हेतु उपाय साझा किये। कार्यक्रम का संचालन डा0 अनुराग शर्मा द्वारा किया गया। कार्यकम में डा० गीता रावत, डा0 सन्दीप कुमार, डा0 कपिल, डा0 अनुराग शर्मा, श्री सुमन नेगी, श्री राहन वेद, लोकमणिपुर गाँव की ऑगनबाड़ी कार्यकर्ति राजकुमारी तथा गॉव के अनेक व्याक्ति एवं ऑगनबाड़ी के छात्र-छात्रा और महाविद्यालय छात्र,/छात्रा दीपक, प्राची, सपना, संजना, राधिका, रश्मि चौहान, हेमलता, रिषभ डबराल, तथा प्रियांशु खंतवाल आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments