Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsदिल्ली के गुमशुदा युवक को पौड़ी पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया...

दिल्ली के गुमशुदा युवक को पौड़ी पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

पौड़ी पुलिस की तत्परता से 12 घण्टे के अन्दर गुमशुदा सकुशल बरामद, परिजन हुये गदगद।

दिनाँक 06.05.2023 को श्री पीयूष जैन निवासी दिल्ली ने चौकी प्रभारी नीलकंठ को फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि उनका रिश्तेदार/साडू भाई चिराग जैन (उम्र 36 वर्ष) दिल्ली जो मानसिक रूप से परेशान होने के कारण बिना बताये घर से कहीं चले गया है| साथ ही उन्हें किसी परिचित द्वारा बताया गया कि चिराग जैन को दिनांक 05.05.2023 को श्री नीलकण्ठ महादेव मंदिर के आसपास देखा गया था।

परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस का किया धन्यवाद

प्राप्त सूचना पर प्रभारी नीलकंठ श्री प्रदीप कुमार द्वारा परिजनों से चिराग जैन का फोटो एवं मोबाइल नम्बर लेते हुये नीलकण्ठ क्षेत्रान्तर्गत काफी तलाश किया किन्तु गुमशुदा का कुछ पता नहीं लग पाया। तत्पश्चात जनपद की सीआईयू टीम को चिराग जैन के मोबाइल नम्बर भेजकर चिराग जैन की लोकेशन उपलब्ध कराने हेतु बताया गया। सीआई यू कोटद्वार द्वारा चिराग जैन के मोबाइल नंबर की करंट लोकेशन जोंक गांव आनंदा गेस्ट हाउस के पास मिलने पर पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किये हुये परिजनों को अवगत कराते हुये तत्काल ही आनंदा गेस्ट हाउस जाकर चिराग जैन को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments