दिनाँक 05/05/2023 को थाना यमकेश्वर क्षेत्र के स्थानीय निवासी द्वारा अपनी पुत्री के बिना बताये कहीँ चले जाने एवं काफी खोजबीन करने के उपरान्त भी पुत्री का कुछ पता न चलने के सम्बन्ध में नवसृजित थाना यमकेश्वर पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी।
मामले का संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा टीम गठित कर गुमशुदा बरामदगी हेतु आदेशित किया गया।
निर्गत आदेशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री श्यामदत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष यमकेश्वर श्री उमेश कुमार के नेतृत्व में गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस आदि की मदद से तत्काल कार्यवाही करते हुए मानव गुमशुदगी के गुमशुदा युवती को जनपद के कोटद्वार से सकुशल बरामद कर नियमानुसार उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।