बाघ के हमले से आशंकित ग्रामीणों ने प्रभावित क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में वन कर्मियों की तैनाती की मांग की- विकासखण्ड रिखणीखाल के अंतर्गत बाघ के हमलों से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अब भी भय से प्रभावित हैं , ग्राम सभा डल्ला (डालापाख) में एक व्यक्ति को जिस वीभत्स तरीके से नोच नोच कर बाघ ने शिकार बनाया उसका भय आज भी ग्रामीणों को सहमा देता है।
यद्यपि जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने प्रभावित परिवार से मुलाकात की तथा बाघ के हमले प्रभावित क्षेत्रों मे विद्यालय कुछ दिन बंद भी किये गये लेकिन विद्यालय हमेशा बंद नही रखे जा सकते तो ग्राम सभा डालापाख (डल्ला) ,मेलधार , गाडियूं , कोटड़ीसैण आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों ने पूर्वक्षेत्र पंचायत सदस्य तथा कांग्रेस के युवा नेता अजय पाल सिंह रावत के नेतृत्व में जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र लिखकर मांग की है कि विद्यालय खुलने के बाद नन्हे मुन्ने बच्चे विद्यालय जाते हैं तथा बाघ के हमले की आशंका अभी भी बनी हुई है।

अतः उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में कम से कम दो वनकर्मियों की तैनाती की जाये जिससे कि अविभावक बिना आशंका के अपने पाल्यों को विद्यालय भेज सकें जिलाधिकारी को भेजे पत्र मे हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से यशपाल सिंह, जसपाल सिंह , जनार्दन,बृजमोहन , सुभाष चन्द्र, हरेन्द्र सिंह , गोपाल सिंह , रीना बिष्ट , सतेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह एवं समस्त अविभावकों की ओर से जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है।
- 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव के तहत, छात्रों ने लिया भाग
- राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया
- युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण समाप्ति पर प्रमाण पत्र किए गए वितरित
- जिलाधिकारी द्वारा पौड़ी विकासखंड से किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का शुभारंभ
- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला पूर्ति अधिकारी के. एस़ कोहली ने आयोजित की चौपाल
उपजिलाधिकारी लैन्सडाउन द्वारा की गई प्रान्तीय रक्षक दल कर्मियों की तैनाती –

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय पाल सिंह रावत ने दूरभाष पर अलग खबर डाटकाॅम को बताया कि उनके निवेदन पर उपजिलाधिकारी लैन्सडाउन द्वारा बाघ के हमले से प्रभावित क्षेत्रों के कुछ विद्यालयों में पी आर डी जवानों की तैनाती की गई है लेकिन उनके पास ना तो ट्रविंक्लाइजिंग गन है और न हथियार महज एक डंडे के बल पर आदमखोर बाघ से कैसें निपटेंगे अब यह चिंता भी अविभावकों को सता रही है।अजय पाल सिंह रावत ने जिलाधिकारी पौड़ी से मांग की है कि जब तक बाघ को पकड़ा नही जाता तब तक हथियारबंद प्रशिक्षित वन कर्मियों की तैनाती बाघ के हमले से आशंकित विद्यालयों में की जानी चाहिए।।।।