Tuesday, November 28, 2023
HomeLatest Newsकोटद्वार: Rp Public School में Zonal Internal School Taekwondo चैंपियनशिप का आयोजन

कोटद्वार: Rp Public School में Zonal Internal School Taekwondo चैंपियनशिप का आयोजन

Rp Public School न्यू कोटद्वार कलौनी बिजनौर में जोनल इण्टर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का प्रारम्भ विद्यालय के खेल मैदान मे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ हुआ।

कोटद्वार: Rp Public School में Zonal Internal School Taekwondo चैंपियनशिप का आयोजन

कोटद्वार: Rp Public School में Zonal Internal School Taekwondo चैंपियनशिप का आयोजन

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रबंधक st. Jospeh Convent रेह्व फादर जोस द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतियोगियों को अधिक से अधिक खेल गतिविधियों में शामिल होने हेतु प्रेरित किया गया।

प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद बिजनौर जनपद , सहारनपुर जनपद के लगभग 60 टीमों द्वारा दो दिन विभिन्न चरणों में प्रतिभाग किया जायेगा।इस अवसर पर Rp Public School विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह जी ने विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय परिवार की ओर से सभी आगन्तुक टीमों का स्वागत कर उन्हें प्रतिस्पर्धी खेलों के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रख्यात शिक्षक तथा प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह जी।

आज प्रथम चरण के मुकाबलों मे विजेता टीमों का कल फाइनल खेला जायेगा, एवं पुरुस्कार वितरण किया जायेगा। आज आयोजित विभिन्न मुकाबलों में शुशील रावत , एवं शिवम् द्वारा निर्णायक मण्डल की भूमिका एवं समस्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका पूनम पुण्डीर द्वारा किया गया।

Rp Public School के प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह जी को कोटद्वार क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सम्मान से देखा जाता है।आर• पी• पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह जी को एक योग्य एवं श्रेष्ठ शिक्षक एवं प्रतिभाओं को निखारने वाले अनुभवी प्रधानाचार्य के रूप में जाना जाता है, उनके द्वारा पढ़ाये गये छात्र आज मेड़िकल , इंजीनियरिग वैज्ञानिक के रूप में देश सेवा कर रहे हैं। अलग खबर डाटकाॅम –

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments