आज दिनांक 26-4- 2023 बुधवार को समय 10:30 बजे मालिनी मार्केट व्यापार संघ के मीटिंग हॉल में विजय रावत जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कोटद्वार के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक की गई जिसमें युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी अभव्या चौहान जी व प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस सुमित्तर भुल्लर जी के द्वारा सभी युवा कांग्रेस के साथियों की बैठक ली गयी।
CBSE board result 2023: How to check Class 10, Class 12 exam results
जिसमें युवाओं को बूथ स्तर पर जोड़ने और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई साथ ही साथ पोस्टकार्ड अभियान चलाने को तीव्र गति से करने को कहा गया। बैठक में पूर्व काबीना मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी जी भी मौजूद रहे और युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने को कहा और भाजपा की कूटनीति के खिलाफ युवाओं को कार्य करने को कहा
Breaking News: नक्सलियों के हमले में 11 जवान शहीद, वीडियो में देखें
बैठक में विजय रावत जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कोटद्वार, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कोटद्वार संजय मित्तल जी युवा कांग्रेस जिला प्रभारी कोटद्वार महेंद्र राणा, लैंसडौन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सोहन राजा, छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, धीरेंद्र बिष्ट जी ,महावीर सिंह रावत जी, गणेश नेगी जी ,सुनील सेमवाल जी, राकेश शर्मा जी, सुदर्शन रावत जी, प्रमोद रावत, अभिषेक रावत ,,गौरव ढोडियाल, अरविंद रावत, सानू ,शेखर आरव, रोहित, हिमांशु ,दिव्यांश रावत, नीरज बहुगुणा, मुकुल नेगी, दीपक बिष्ट, दमन दीप, ऋषभ, तनिष्क, डबराल, नील ,अभिषेक रावत, अमीर, अजीम ,बिलाल ,अनस, अजरुदीन, मनीष , सर्वेंद्र, राहुल, विजय, देवेंद्र रौथान, आदि शामिल थे,