Thursday, November 30, 2023
HomeLatest Newsनक्सलियों के हमले में 11 जवान शहीद, वीडियो में देखें

नक्सलियों के हमले में 11 जवान शहीद, वीडियो में देखें

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) बल के जवानों पर हमला कर दिया. उन्होंने एक IED हमले में सैनिकों के एक फोमाइट मोम को ऊपर की ओर उड़ा दिया। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं. इनमें 10 डीआरजी कर्मी और एक चालक है। नक्सलियों ने सड़क के बीच में बारूदी सुरंग बिछा रखी थी। यह आई.ई.डी. धमाका इतना जबरदस्त था कि सड़क पर कई फुट गहरा गड्ढा हो गया है। जवानों के वाहनों को उड़ा दिया गया है।

https://youtube.com/shorts/0RznrvQf_EI?feature=share

बस्तर आईजी सुंदरराज ने बताया कि अरनपुर के पलनार प्रखंड में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया. सबमिट पर ऑपरेशन की तलाश जारी है। सूत्रों ने बताया कि डीआरजी जवानों का कल ऑपरेशन चला था. लौटते समय नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार इस हमले में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कडती, संतोष तमो, नव आरक्षक दुल्गो मंडावी, लखमु मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मंडावी, गुप्तचर सिपाही राजू राम करतम, जयराम पोडियम, जगदीश कवासी शहीद हो गए. वहीं, इस हमले में निजी वाहन के चालक धनीराम यादव की भी जान चली गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments