कोटद्वार :उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के तहत घटित मुजफ्फरनगर कांड के संबंध में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से केन्द्रीय गृहमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन- :
कोटद्वारः उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने पृथक राज्य निर्माण ऑदोलन के तहत घटित मुजफ्फरनगर कांड के मुकदमें को लेकर की प्रेसवार्ता
विगत दिवस तहसील परिसर के अंतर्गत कोटद्वार अधिवक्ता संघ के सभागार में प्रेस वार्ता की गई जिसमें नैनीताल हाई कोर्ट के अधिवक्ता रमन शाह अध्यक्ष आन्दोलनकारी संघ उत्तराखण्ड, तथा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के पुरोधा तथा उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोचा के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रावत द्वारा संयुक्त बयान में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान घटित मुजफ्फरनगर कांड की न्यायिक प्रक्रिया एंव नैनीताल हाई कोर्ट में चल रहे केस 42/96 के संदर्भ में पत्रकारों को विस्तारपूर्वक से जानकारी साझा की गयी। उन्होने मीडियाकर्मियों को बताया कि
मुजफ्फरनगर कांड की न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण प्रगति पर आ चुकी है, अभियुक्तगणों को न्यायलय कोर्ट नं. 7 द्वारा वारंट से कौल किया गया और अब फोरमल गवाहों को तलब कर लिया गया है। अब अतिशीघ्र मुख्य गवाह भी सी.बी.आई न्यायलय में तलब किये जायेंगे।

राज्य आन्दोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी तथा चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संगठन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत द्वारा मोर्चे को पूर्ण समर्थन दिया गया है, तथा समस्त संगठनों से अपील की गई कि इस मामले को लेकर अपना पूर्ण समर्थन उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा को दें तथा कहा गया कि हम सभी राजनैतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा करते है। एडवोकेट रमन शाह द्वारा कहा गया कि मुजफ्फरनगर के न्यायलय परिसर में सी. बी. आई. की बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है, न ही केन्द्र सरकार व राज्य प्रशासन द्वारा कोई सहयोग किया जा रहा है। केवल अधिवक्ता संघ द्वारा ही इसको लेकर व्यवस्था की जा रही है।
अधिवक्ता संघ मुजफ्फरनगर के एडवोकेट अनुराग वर्मा व रजनीश चौहान ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि हमारे गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि पेशी के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। हम गवाहों से भी अनुरोध करते हैं कि मुजफ्फरनगर न्यायलय में निर्भीक होकर गवाही दें। इसके साथ ही जानकारी दी गई कि नैनीताल हाई कोर्ट में चल रहे मुजफ्फरनगर कांड के मुकदमें जिसमें सभी मुख्य अभियुक्त शामिल है। जिसके तहत
, 17 अप्रैल को न्यायमूर्ति रवीन्द्र मैठाणी के अदालत में बहस की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है,कहा गया कि अगली सुनवाई को अधिवक्ता संघ माननीय उच्च न्यायालय में मजबूती से अपना पक्ष रखेगा। इस वाद में जिला जज देहरादून व सी.बी.आई. द्वारा अपना पक्ष रखा जा चुका है, मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों के खिलाफ अब लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है , तथा शीघ्र ही 28 सालों बाद हमारी जीत दर्ज होगी। प्रेस वार्ता के पश्चात केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा द्वारा कहा गया कि इसके लिए सभी आन्दोलनकारी संगठन, सभी राजनैतिक दल व जनता से अपील की जाती है कि इस मामले में हमें पूर्ण सहयोग प्रदान करे। आयोजित प्रेस वार्ता में दुर्गा काला, गुलाब सिंह रावत, सन्जू कश्यप, विनोद अग्रवाल, मान सिंह, तिजेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह नेगी आदि उपस्थित थे। अलग खबर डाटकाॅम ।उत्तराखण्ड का लोकप्रिय हिंदी समाचार वेबसाइट।