Monday, December 4, 2023
HomeLatest Newsवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा चारधाम यात्रा को सकुशल...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ की गोष्ठी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ की गोष्ठी।

यात्रा रूट में पड़ने वाली पर्यटन पुलिस चौकियों व चैक पोस्टों का भी लिया जायजा।

विगत दिवस.. *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा महिला थाना श्रीनगर के सभागार में *चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी* की गयी। गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी श्रीनगर ने अवगत कराया कि जनपद के *चारधाम यात्रा रूट में बनी अस्थाई चौकिया सक्रिय होकर उनमें पूर्ण पुलिस बल तैनात* किया जा चुका है, तैनात कार्मिकों को *श्रद्धालुओं के साथ उच्चकोटि का व्यवहार* बनाए रखते हेतु बताया गया है कि *हमारे व्यवहार से पुलिस विभाग की छवि के साथ-साथ प्रदेश की छवि का श्रदालुओं के माध्यम से देशभर में एक अच्छा संदेश* जायेगा। *आपात स्थिति* में आवासीय प्रबंधन के लिये श्रीनगर में लगभग *1500-2000 यात्रियों के रुकने* के लिये स्कूल, धर्मशाला, गुरुद्वारा आदि में पूर्ण तैयारिया की जा चुकी हैं। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत *यात्रा मार्ग पर थाना/चौकियों/पुलिस वाहनों पर Frist Aid Box* रखे गये हैं तथा डॉयल-112 के वाहनों/हाईवे पैट्रोल वाहनों एवं आपदा उपकरणों को *24x7 तैयारी की हालत* में रखा गया है। साथ ही चार धाम यात्रा के दृष्टिगत श्रीनगर क्षेत्र में यातायात के *सफल संचालन एवं प्रबन्धन* के लिये यातायात निरीक्षक श्रीनगर को निर्देशित किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments