Tuesday, November 28, 2023
HomeLatest Newsभारती देवी ऐजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आदि शंकरा विद्यालय में एक सभा का...

भारती देवी ऐजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आदि शंकरा विद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया

झण्डीचौड पूर्वी – भारती देवी ऐजुकेशन फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग, मूकबधिर बच्चों के लिए झण्डीचौड पूर्वी में निःशुल्क संचालित श्री आदि शंकरा विद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया, शांतिकुंज हरिद्वार की बहिन श्रीमती पीताम्बरी देवी के नेतृत्व में हवन यज्ञ किया गया।
सभा की अध्यक्षता समाजसेवी श्री सत्यप्रकाश थपलियाल ने व संचालन विद्यालय की मुख्य शिक्षिका श्रीमती रिनी लखेड़ा ने किया, । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शंकर नारायण सुब्रमण्यम (अमेरिका निवासी) व फाउंडेशन के संस्थापक श्री कमलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के दिव्यांग बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, तथा अतिथियों द्वारा उनके प्रदर्शन को सराहा गया ।
मुख्य वक्ता प्रो.नन्दकिशोर ढोण्डियाल ‘अरुण’ ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए श्री कमलेश कुमार द्वारा किया गया यह कार्य सर्वोत्तम है,अन्य दानी महानुभावों को भी इस नेक कार्य मे अपनी आहुति देनी चाहिये। पार्षद वार्ड नम्बर – 37 पश्चिमी झंडी चौड के श्री सुखपाल शाह ने हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि यह नगर निगम क्षेत्र में अनोखी व पहली पहल है । विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ ने कहा कि ‘ ईश्वर परोपकार का अवसर किसी – किसी भाग्यशाली को ही देता है व वही पुण्य अर्जित करता है । मुख्य अतिथि श्री शंकरा नारायण सुब्रमण्यम ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन दिव्यांग बच्चों को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का होना चाहिए,ताकि यही बच्चे सक्षम होने पर इस विद्यालय की तक़दीर बनें । कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि परोपकार ही जीवन का आभूषण व श्रृंगार है , अपने व अपने परिवार के लिए तो सभी जीते हैं लेकिन वंचित, शोषित व उपेक्षित बच्चों के लिये जीना ही सर्वोत्तम जीवन है । सभा को विशिष्ट अतिथि गण रंजना रावत, प्रकाश कोठारी, कै. पीएल खंतवाल, वयोवृद्ध चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’, झण्डीचौड पूर्वी की पार्षद श्रीमती रोहिणी देवी आदि ने संबोधित किया, सभा मे पूर्व प्रधान पुष्पा शाह, बचन सिंह गुसाईं, लक्ष्मी देवी,पूर्व प्रधान चंद्रप्रकाश नैथानी, प्रकाश चंद्र टमटा, त्रिभुवन, इंदु डबराल, गौरैया प्रेमी दिनेश कुकरेती, हेमा जदली, रिपुदमन बिष्ट, विपुल उनियाल, अजीत रावत आदि मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments